CID प्रोड्यूसर बीपी सिंह के बड़े बेटे का हार्ट अटैक के कारण निधन

जानकारी के मुताबिक बीपी सिंह के बेटे सलिल सिंह को हार्ट अटैक आ गया था।

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 26 Oct 2017 02:26 PM (IST) Updated:Thu, 26 Oct 2017 02:26 PM (IST)
CID प्रोड्यूसर बीपी सिंह के बड़े बेटे का हार्ट अटैक के कारण निधन
CID प्रोड्यूसर बीपी सिंह के बड़े बेटे का हार्ट अटैक के कारण निधन

मुंबई। 2017 ने कई दिग्गज बॉलीवुड के सितारों को हमसे छीन लिया है। नई दुखद ख़बर यह है कि सीआईडी के प्रोड्यूसर बीपी सिंह के बेटे की मौत हो गुई है ।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीपी सिंह के बेटे सलिल सिंह को हार्ट अटैक आ गया था। इस कारण उनकी मौत हो गई। जानकारी है कि सलिल की मृत्यु बुधवार रात को हो गई थी। बता दें कि, सलिल को जब हार्ट अटैक आया जब वो सावधान इंडिया का एपिसोड डायरेक्ट कर रहे थे। उन्हें करीब रात 8.30 बजे हार्ट अटैक आया। लेकिन हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सलिल की डेड बॉडी को मीरा रोड़ स्थित अॉर्चिड हॉस्पिटल में रखा गया था। जब एेसा हुआ तब बीपी सिंह सीआईडी के एपिसोड की शूटिंग में व्यस्त थे। आपको बता दें कि, सलिल ने सीआईडी के कई एपिसोड्स को डायरेक्ट किया। सलिल के पिता बीपी सिंह सीआईडी को प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते हैं जो कि टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो है। इसके साथ बीपी सिंह ने आहट, गुटुर गू, हमने ले ली है जैसे सुपरहिट सीरियल को डायरेक्ट कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: Tiger Zinda Hai: सलमान और कटरीना की पूरी हो गई है तैयारी 

2017 की शुरूआत में ओम पुरी हमे छोड़कर चले गए। वहीं रीमा लागू का भी निधन कुछ महीनों पहले हुआ था।  

chat bot
आपका साथी