Chupke Chupke Remake: राजकुमार राव ने बतौर मेहनताना ली 9 करोड़ रुपये फ़ीस!

Chupke Chupke Remake हॉरर-कॉमेडी स्त्री की सफलता के बाद राजकुमार राव ने अपनी फीस बढ़ा दी है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 07:41 AM (IST)
Chupke Chupke Remake: राजकुमार राव ने बतौर मेहनताना ली 9 करोड़ रुपये फ़ीस!
Chupke Chupke Remake: राजकुमार राव ने बतौर मेहनताना ली 9 करोड़ रुपये फ़ीस!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्माता भूषण कुमार और लव रंजन अपने जमाने की सुपरहिट और क्लासिक फिल्म 'चुपके चुपके' का रीमेक बना रहे हैंl फिल्म निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की 1975 में आई कॉमेडी फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर और जया बच्चन की मुख्य भूमिका थी। राजकुमार राव इस फिल्म के रीमेक में धर्मेंद्र की भूमिका को निभाएंगे।

यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में राजकुमार राव डबल रोल में नजर आएंगेl अभी भी स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा हैl जबकि निर्देशक और बाकी कलाकारों को अभी तक फ़ाइनलाइज़ किया जाना बाकी है। अब आ रही रिपोर्टों से पता चलता है कि राजकुमार राव ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने के लिए भारी भरकम फ़ीस वसूली है।

 

View this post on Instagram

Simply loved my first TAG Heuer Carrera watch! Got hugely inspired from its philosophy “Don’t Crack Under Pressure” @tagheuer #TAGHeuerCarrera #Heuer01 #DontCrackUnderPressure

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on May 18, 2019 at 11:41pm PDT

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार राव ने 'चुपके चुपके' के लिए 9 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूल की हैl जोकि अब तक का उनकी सबसे ज्यादा फीस है। कथित तौर पर हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री' की सफलता के बाद राजकुमार राव ने अपनी फीस बढ़ा दी है। फिल्म 'चुपके चुपके ’उत्तम कुमार और माधवी मुखर्जी की 1971 की बंगाली फिल्म ‘छद्मबेशी’ का हिंदी रूपांतरण थाl

राजकुमार राव जल्द मौनी रॉय के साथ फिल्म 'मेड इन चाइना' में नजर आएंगेl इसके अलावा राजकुमार राव एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में भी नजर आएंगेl इस फिल्म का नाम 'रूहीआफजा' हैl इस फिल्म में उनके अलावा जान्हवी कपूर की अहम भूमिका हैंl राजकुमार राव के नाम की ब्रांड वैल्यू फिल्म स्त्री के सफल होने के बाद अधिक बढ़ी हैंl राजकुमार राव के साथ इस फिल्म में श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका थीl

यह भी पढ़ें: The Zoya Factor: 'सोनम कपूर की फिल्म महेंद्र सिंह धोनी को समर्पित है' - अभिषेक शर्मा

इस फिल्म का अगला भाग भी बन रहा हैंl सभी को यह फिल्म बहुत पसंद आई थीl फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक का व्यापार किया थाl राजकुमार राव बॉलीवुड में अलग-अलग भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैंl 

फोटो क्रेडिट - राजकुमार राव instagram 

chat bot
आपका साथी