Saroj Khan Death: ऐश्वर्या राय ने 'डांस गुरु' सरोज खान को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कही ये बात

Saroj Khan Death COVID 19 को देखते हुए सरोज खान की प्रार्थना सभा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 09:06 PM (IST)
Saroj Khan Death: ऐश्वर्या राय ने 'डांस गुरु' सरोज खान को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कही ये बात
Saroj Khan Death: ऐश्वर्या राय ने 'डांस गुरु' सरोज खान को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl डांस कोरिओग्राफर सरोज खान ने आज मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अब ऐश्वर्या राय बच्चन ने सरोज खान को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर की है। बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कोरियोग्राफर में से एक सरोज खान का शुक्रवार को निधन हो गया। 71 वर्षीय कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हो गया। उनके निधन के बाद इंडस्ट्री को सदमा लगा है और हर कोई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर की मृत्यु का शोक मना रहा है।

सोशल मीडिया पर दुनिया के सभी कोनों से शोक संदेशों से भर गया हैl सरोज खान को याद करने वाले उनके भारी प्रशंसक है। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'ताल' का फोटो शेयर कर एक मैसेज लिखा हैंl इस फोटो को पहले सरोज ने पोस्ट किया थाl सरोज को अपनी डांस गुरु कहते हुए ऐश ने कहा कि वह इस बात को लेकर खुश हैं कि उन्हें कई फिल्मों में उनके साथ काम करने का मौका मिला।

 

View this post on Instagram

💔🙏ALL my Love Always too, Saroj ji❤️ May your Soul Rest in Peace ✨🙏✨Much respected, admired and adored as our Dance Guru in our Film Industry...truly a Legend...🌟Such a privilege to have had so many memorable experiences dancing under your guidance...THANK YOU for All your Duas and Blessings always... and so much LOVE 🥰 You will truly be missed ✨ Prayers and much Strength to all your family ✨🙏✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on Jul 3, 2020 at 7:35am PDT

ऐश्वर्या ने लिखा, 'मेरा सारा प्यार हमेशा सरोज जी। आपकी आत्मा को शांति मिले। फिल्म इंडस्ट्री में मेरी डांस गुरु के रूप में बहुत सम्मान, प्रशंसा और प्रशंसा... वास्तव में एक किंवदंती ... आपके मार्गदर्शन में डांस करने के इतने सारे यादगार अनुभव हैं ... थैंक यू फॉर ऑल द दुआ एंड आशीर्वाद। आप सच में याद आएंगी। आपके परिवार के लिए प्रार्थना।'

इस बीच सरोज का आज सुबह 7 बजे उनके परिवार द्वारा मुंबई के मलाड के एक कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि ऐसी खबरें थीं कि उनकी प्रार्थना सभा अगले सप्ताह होगी पर उनके परिवार ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि COVID 19 स्थिति को देखते हुए उन्होंने प्रार्थना सभा को रद्द करने का निर्णय लिया है। सरोज खान ने कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की थींl 

chat bot
आपका साथी