कैथरीन जिंटा जोन्स ने बिकनी में खिंचवाई फोटो , इस बात का है गुस्सा

जिंटा ने गुस्से में अपने अंग विशेष के साथ कमेंट करते हुए ये भी लिखा कि वो पेपरॉजिज से तंग आ गई हैं इसलिए अपने पति से फोटो खिंचवा रही हैं।

By ManojEdited By: Publish:Fri, 25 Nov 2016 02:51 PM (IST) Updated:Fri, 25 Nov 2016 03:46 PM (IST)
कैथरीन जिंटा जोन्स ने बिकनी में खिंचवाई फोटो , इस बात का है गुस्सा

मुंबई। हॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक कैथरीन जिंटा जोन्स, उनकी प्राइवेट लाइफ में लगातार सेंध लगाने वाले पेपरॉजिज से इतनी तंग आ चुकी हैं कि उन्होंने अपने पति से ही बिकनी में फोटो खिंचवा ली, जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है।

' द फैंटम , शिकागो और ट्रैफिक में बेहतरीन भूमिकाएं करने वाली जिंटा जोन्स हमेशा से ही अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अक्सर ही उनके प्राइवेट मूमेंटस कैमरे में कैद कर लिए जाते हैं और इस कारण वो सार्वजानिक रूप से कई बार चिढ़ भी चुकी हैं। लेकिन लगता है कि उन्होंने इस बार अपना गुस्सा उतरने के लिए नया नुस्ख़ा निकाल लिया। जिंटा अपने पति माइक डगलस के साथ मैक्सिको में बीच वेकेशंस पर गईं थी जहां उन्होंने माइकल से कह कर अपनी स्विमसूट में फ्रंट और बैक फोटो खिंचवाई और सोशल मिडिया पर डाल दी। जिंटा ने गुस्से में अपने अंग विशेष के साथ कमेंट करते हुए ये भी लिखा कि वो पेपरॉजिज से तंग आ गई हैं इसलिए अपने पति से फोटो खिंचवा रही हैं।

ब्रेकअप की ख़बरों के बीच रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने किया ये खुलासा, तस्वीरें

Pissed the paparazzi photographed my ass, thus sharing the photographs my husband took of my ass. Always a better option for viewing 😉.

A photo posted by Catherine Zeta-Jones (@catherinezetajones) on Nov 23, 2016 at 2:27pm PST

जिंटा जोन्स का जीवन काफी कठिनाइयों से भरा रहा है। करीब 12 साल पहले जब उनके पति माइकल डगलस को कैंसर हो गया था तो जिंटा डिप्रेशन में चली गईं थी और उन्होंने स्वीकार किया था कि वो बाइपोलर 2 बीमारी से ग्रसित हैं।

chat bot
आपका साथी