दिशा पाटनी और कियारा अडवाणी में है इस बात की कड़ी टक्कर !

इस तरह की ख़बरें आई थीं कि कियारा फिल्म में अपने रोल को लेकर काफी इनसिक्योर महसूस कर रही है और उसे दिशा से भी दिक्कत है। हालांकि दोनों ने बाद में इस बात का खंडन किया था।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 19 Dec 2016 02:01 PM (IST) Updated:Mon, 19 Dec 2016 02:28 PM (IST)
दिशा पाटनी और कियारा अडवाणी में है इस बात की कड़ी टक्कर !

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ' एम इस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी ' में काम कर चुकीं दो खूबसूरत हसीनाएं अब एक नई फिल्म की हीरोइन बनने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

ख़बर है कि नसीरुद्दीन शाह और शरमन जोशी के साथ ' अल्ला के बंदे ' नाम की फिल्म बना चुके फारूक कबीर जल्द ही एक फिल्म शुरू करने जा रहे हैं , जिसमें सूरज पंचोली को हीरो के रोल के लिए फाइनल किया गया है। कुछ समय से उनकी हीरोइन की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस जगह के लिए दिशा पाटनी और कियारा अडवाणी के बीच कड़ी टक्कर है। अजय देवगन के करीबी कुमार मंगत पाठक इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं और कहा जा रहा है कि दोनों में से किसी एक को जल्द ही फाइनल किया जा सकता है। फिल्म ' एम एस धोनी...' में कियारा ने धोनी की बीबी साक्षी का किरदार निभाया था जबकि दिशा ने उनकी पूर्व गर्ल फ्रेंड प्रियंका झा का। बता दें कि दिशा और कियारा, धोनी की बायोपिक के दौरान भी काफी टकराव की ख़बर थी।

Exclusive: आमिर के नॉन-वेज प्रैंक से जब अटक गईं साक्षी की सांसें

इस तरह की ख़बरें आई थीं कि कियारा फिल्म में अपने रोल को लेकर काफी इनसिक्योर महसूस कर रही है और उसे दिशा से भी दिक्कत है। हालांकि दोनों ने बाद में इस बात का खंडन किया था।

chat bot
आपका साथी