ये एक्ट्रेस नहीं करतीं कपड़ों की फिक्र

हॉलीवुड एक्ट्रेस केरी मुलीगन का कहना है कि वो जब काम नहीं कर रही होती हैं तो इस बात की बिलकुल भी फिक्र नहीं करती हैं कि क्या पहन रही हैं या फिर उन्हें क्या पहनना है। एक्ट्रेस ने हाल ही में सिंगर मार्कस ममफर्ड से शादी की है। वो

By Monika SharmaEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 09:43 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 09:56 AM (IST)
ये एक्ट्रेस नहीं करतीं कपड़ों की फिक्र

लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड एक्ट्रेस केरी मुलीगन का कहना है कि वो जब काम नहीं कर रही होती हैं तो इस बात की बिलकुल भी फिक्र नहीं करती हैं कि क्या पहन रही हैं या फिर उन्हें क्या पहनना है।

कच्चा ही झींगुर चबा गई ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, वीडियो हुआ वायरल

एक्ट्रेस ने हाल ही में सिंगर मार्कस ममफर्ड से शादी की है। वो कहती हैं, 'जब कभी भी घर पर होती हूं तो कपड़ों और कम से कम मेकअप करने की कोशिश करती हूं। जब मैं घर पर होती हूं तो जल्दी उठने के बाद जो भी मेरे पलंग के पास होता है वो पहन लेती हूं और निकल पड़ती हूं। इस दौरान मैं मेकअप का भी ध्यान नहीं रखती हूं।'

रितिक रोशन ने साइन की हॉलीवुड फिल्म!

मुलीगन का कहना है, 'जब आप काम कर रहे होते हैं तो सबकुछ कश्मकश भरा होता है। आप उस समय सबसे ज्यादा फोकस होते हैं और दूसरे लोगों का ध्यान आप पर होता है।'

प्रेगनेंट होने के लिए किम करदाशियां ने ये भी कर डाला!

chat bot
आपका साथी