Cannes 2024: हर साल आखिर क्यों ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या को लेकर जाती हैं कान्स, खुद किया खुलासा

हर साल की तरफ इस साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 ( Cannes Film Festival 2024 ) का आगाज 11 दिनों के लिए होना जा रहा है । ये फेस्टिवल फ्रांस के शहर कान्स में होता है । इसकी शुरुआत साल 1946 में हुई थी । इस इवेंट में हर साल अलग-अलग कैटेगरी की फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है ।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Publish:Mon, 13 May 2024 12:38 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2024 12:38 PM (IST)
Cannes 2024: हर साल आखिर क्यों ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या को लेकर जाती हैं कान्स, खुद किया खुलासा
Aaradhya Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan (Photo Instagram)

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) का आगाज 14 मई से होने जा रहा है। हर साल ये फेस्टिवल मई में शुरू होता है और करीब 11 दिनों तक चलता है। इस बार 14 से 25 मई तक होने वाला है। इस रेड कारपेट पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे अपने खूबसूरत लुक से चार चांद लगाने वाले हैं, जिसमें से एक नाम पिछले कई सालों से शामिल हो रहा है और वो है अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)।

पिछले कुछ सालों से अभिनेत्री अपने साथ कान्स में बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को लेकर जाती हैं। हालांकि, आराध्या मम्मी के साथ रेड कारपेट पर वॉक नहीं करती, लेकिन वह उनके साथ इस इवेंट का हिस्सा बनती है।  ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर ऐश अपने साथ बेटी को क्यों लेकर जाती है। तो चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब दे देते हैं, जिसका खुलासा खुद अभिनेत्री ने किया था।

क्यों आराध्या को कान्स लेकर जाती हैं ऐश्वर्या

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  साल 2016 में एक एसोसिएटेड प्रेस इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने आराध्या (Aaradhya Bachchan) के बारे में बात की और कहा कि था कि, आराध्या के लिए यह ड्रेस अप खेलने और रंगों की सराहना करने जैसा है। तो हां, यह अक्सर उसकी स्वीकृति प्राप्त करता है। यह मजेदार है"। उनकी बेटी रेड कारपेट के लिए तैयारी में उनकी मदद भी करती है।

यह भी पढ़ें- फिल्मों से नहीं, बल्कि ऐड से इन स्टार्स ने किया था अपना करियर शुरू, जानें कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल

इस साल भी कान्स में नजर आएंगी ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने साल 2002 से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) का हिस्सा बनती नजर आ रही हैं। उन्होंने पहली बार अपनी फिल्म 'देवदास' के प्रीमियर के चलते रेड कारपेट पर वॉक किया था। इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कारपेट पर वॉक करती नजर आएंगी।

कहां आयोजित होगा कान्स?

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल का 77वां संस्करण है जो 14 से 25 मई तक होने वाला है। कान्स महोत्सव फ्रांस के कान्स शहर में होता है। इसकी शुरुआत साल 1946 में हुई थी। इस दौरान कई अलग-अलग कैटेगरी की फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।

यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai Bachchan के साथ 'हीरामंडी' की ये एक्ट्रेस इस बार Cannes के रेड कारपेट पर आएंगी नजर, जानें डिटेल्स

chat bot
आपका साथी