रणबीर जो संजय दत्त की बायोपिक के लिए कर रहे हैं वो अमिताभ, SRK, सलमान सबने किया है

शाह रुख़ ख़ान से लेकर सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और भी कई सेलेब्स ने अपनी फिल्मों के लिए...

By Shikha SharmaEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 06:32 PM (IST)
रणबीर जो संजय दत्त की बायोपिक के लिए कर रहे हैं वो अमिताभ, SRK, सलमान सबने किया है
रणबीर जो संजय दत्त की बायोपिक के लिए कर रहे हैं वो अमिताभ, SRK, सलमान सबने किया है

मुंबई। रणबीर कपूर इन दिनों जम कर संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'जग्गा जासूस' के बाद रणबीर अपना पूरा ध्यान राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट हो रही संजय दत्त की बायोपिक पर लगाने वाले हैं और इस फ़िल्म के लिए वो ख़ास तैयारी भी कर रहे हैं।

अपनी बॉडी को बिल्ड अप करने से लेकर अपने चलने-बैठने के स्टाइल को भी वो पूरी तरह संजय की तरह बना रहे हैं। इसके अलावा वो संजय के किरदार को निभाने के लिए एक और ख़ास चीज़ कर रहे हैं और वो हैं बाल बढ़ाना। जी हां, जैसे संजय के बाल लम्बे हुआ करते थे रणबीर वैसे ही रियल लाइफ में अपने बालों को लम्बा कर रहे हैं। वैसे, फ़िल्मों में अपने किरदार के लिए बालों को लम्बा करने का ट्रेंड काफ़ी पुराना है। शाह रुख़ ख़ान से लेकर सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और भी कई सेलेब्स ने अपनी फिल्मों के लिए बाल लम्बे किये हैं, यहां तक की चोटी भी बनाई है। 

यह भी पढ़ें: Latest 8: नहीं भूला बॉलीवुड 'क़वाल्ली' का जादू, 5वां तो आपके प्लेलिस्ट में भी होगा

शाह रुख़ ख़ान 

फ़िल्म 'डॉन' के लिए शाह रुख़ ने रियल लाइफ में भी अपने बालों को लम्बा किया था। इसके अलावा भी SRK ने कई बार पोनीटेल रखी है और सुर्खियां बटोरी हैं।

सलमान ख़ान 

फ़िल्म 'तेरे नाम' में सलमान की हेयरस्टाइल को हम कैसे भूल सकते हैं, इसने तो ट्रेंड सेट कर दिया था। 

आमिर ख़ान 

फ़िल्म 'फ़नाह' और 'मंगल पाण्डेय' के लिए आमिर ने भी अपने बालों की लम्बाई बढ़ाई थी। क्योंकि ये परफेक्शनिस्ट है इसलिए इन्होने कभी विग का इस्तेमाल नहीं किया।

शाहिद कपूर 

फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' में रॉकस्टार बने शाहिद ने इस किरदार के लिए रियल लाइफ में भी बाल बढ़ाए थे और इस लुक में शाहिद को बहुत पसंद किया गया था।

अर्जुन रामपाल 

अर्जुन को भी अक्सर लम्बे बालों में देखा गया है मगर फ़िल्म 'रॉक ऑन' और 'रॉक ऑन 2' के लिए इन्होने भी बाल बढ़ाए थे।

फ़रहान अख़्तर

फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह सरदार का रोल निभाने के लिए फ़रहान ने सिर्फ़ पगड़ी नहीं पहनी बल्कि बाल भी बढ़ाए।

अमिताभ बच्चन 

अमिताभ अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट कम ही करते हैं मगर फ़िल्म 'चीनी कम' में अपने इन्हें चोटी में ज़रूर देखा होगा।

सुशांत सिंह राजपूत 

रणबीर की तरह बायोपिक फ़िल्म के लिए सुशांत ने भी बालों को बढ़ाया था। फ़िल्म 'एम् एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' याद है न?

chat bot
आपका साथी