इरफान बोले, बॉलीवुड फिल्ममेकर बच्चों की बुद्धि का सम्मान नहीं करते

एक्टर इरफान खान जल्द ही अमेरिका की साइंस फिक्शन फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में नजर आएंगे। वह मानते हैं कि बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को हॉलीवुड फिल्में देखना चाहिए कि किस तरह से बच्चों के लिए क्वालिटी फिल्म्स बनाई जानी चाहिए। 'जुरासिक पार्क' की चौथी कड़ी के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं स्टीवन स्पिलबर्ग।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 07 May 2015 08:09 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2015 09:07 AM (IST)
इरफान बोले, बॉलीवुड फिल्ममेकर बच्चों की बुद्धि का सम्मान नहीं करते

मुंबई। एक्टर इरफान खान जल्द ही अमेरिका की साइंस फिक्शन फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में नजर आएंगे। वह मानते हैं कि बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को हॉलीवुड फिल्में देखना चाहिए कि किस तरह से बच्चों के लिए क्वालिटी फिल्म्स बनाई जानी चाहिए। 'जुरासिक पार्क' की चौथी कड़ी के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं स्टीवन स्पिलबर्ग।

इरफान खान ने एन्जॉय की टॉम हैंक्स की कंपनी!

48 वर्षीय एक्टर इरफान भी दो बच्चों के पिता हैं। वह मानते हैं कि बॉलीवुड में बच्चों की बुद्धि को कम आंका जाता है। उनका कहना है, 'मैं एक ऐसी हिन्दी फिल्म करने के लिए बहुत उत्सुक हूं जो वास्तव में बच्चों का मनोरंजन कर सकें। आज के दौर में बच्चे सब समझते हैं...क्या कूल है और क्या काम करता है। उनके पास हर बात को लेकर एक आइडिया है। जब मैं गाने सुनता हूं तो मेरे बच्चे भी सुनते हैं। मैं आश्चर्यचकित होता हूं कि वे हर बात को किस तरह से बताते हैं।'

फिर हॉलीवुड जाने की तैयारी में इरफान खान

उन्होंने कहा, 'हॉलीवुड चिल्ड्रन फिल्मों की खासियत यह है कि वहां पैरेन्ट्स भी बच्चों के साथ वो फिल्में देख पाते हैं। यहां बनने वाली चिल्ड्रन फिल्में ऐसी होती हैं यदि वे बिलकुल ही भोंदू लोग हों तो ही बच्चों के साथ फिल्म देख सकें। यहां फिल्ममेकर बच्चों की बुद्धि का सम्मान नहीं करते हैं।'

इरफान कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता है कि यहां पर बच्चों की फिल्में और हॉरर फिल्में बनाने का कोई कल्चर है। हमें इसे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है।'

इरफान - दीपिका ग्लैमरस रोल कर सकती हैं लेकिन....

chat bot
आपका साथी