पाकिस्तानी कप्तान Sarfraz Ahmed को फैंस से पड़ी गालियां...तो सपोर्ट में उतर आए बॉलीवुड स्टार्स

16 जून को मैनचेस्टर में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को काफी ट्रोल किया गया।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 04:15 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 05:19 PM (IST)
पाकिस्तानी कप्तान Sarfraz Ahmed को फैंस से पड़ी गालियां...तो सपोर्ट में उतर आए बॉलीवुड स्टार्स
पाकिस्तानी कप्तान Sarfraz Ahmed को फैंस से पड़ी गालियां...तो सपोर्ट में उतर आए बॉलीवुड स्टार्स

नई दिल्ली, जेएनएन। 16 जून को मैनचेस्टर में हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को काफी ट्रोल किया गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस पाकिस्तान टीम पर और खासतौर पर टीम के कप्तान सरफराज पर जमकर भड़के थे। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोलर किया गया।

इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें एक शख्स ने बदतमीजी की हद पार कर दी। वायरल वीडियो में नजर आ रहा था कि एक शख्स सरफराज को मॉल में देखकर उनका वीडियो बनाना शुरू कर देता है और उनपर अभद्र टिप्पणी करता है। हालांकि सरफराज उसे पूरी तरह नजरअंदाज करते हैं और वहां से चले जाते हैं। इस दौरान सरफराज की गोद में उनका बच्चा भी होता है।

वीडियो सामने आने के बाद ना केवल पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी सेलिब्रिटीज ने अपनी नाराजगी जाहिर की और उस शख्स को जमकर लताड़ लगाई है।बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर उस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हर कप्तान कभी ना कभी कोई महत्वपूर्ण मैच हारता है। सरफराज अहमद ये डिजर्व नहीं करते। ये शोषण है, जबकि वो अपने बच्चे के साथ थे'।

Every captain in history has lost an important match. #SarfarazAhmed doesn’t deserve this. This is harassment... for heaven’s sake he is with his child. https://t.co/JU8YFKMPyg" rel="nofollow

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 22, 2019

एक्ट्रेस गौहर खान ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये शर्मनाक है... सिर्फ इसलिए कि कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा तो उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा? इस जाहिल इंसान पर शर्म आती है। खासतौर पर जब सरफराज के हाथ में उनकी बेटी है'।

What an idiot!!! Name n shame him !!! Just becoz sportsmen underperform sometimes you ridicule them??? Shame on this jaahil insaan ! Especially when he had his daughter in his arms! This guys parents should slap him ! Seriously!! 😡 https://t.co/ET4PKg7Dmr" rel="nofollow

— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) June 22, 2019

टीवी एक्टर जय भानुशाली ने लिखा, 'शर्मा आती है तुम पर.... सरफराज अहमद आपने अच्छा किया लेकिन और अच्छा तब करते जब आप उस शख्स को आपके बच्चे के सामने ऐसा करन पर थप्पड़ मार देते’।

Disgraceful,shame on you..@SarfarazA_54 well done but I would have liked it more if u would have just slapped him for saying such things in front of your child.. https://t.co/Ui14DbFEfj" rel="nofollow— Jay Bhanushaali (JB) (@jaybhanushali0) June 23, 2019

Such a shameful example of so called Fan or Fanatics who ridicule his team player because they lost a match but what he sets example is of insensitivity and just plain bad human being. Recording it & ridiculing Captain Sarfraz Ahmed while he has his child in arms & he is proud 💩 https://t.co/NTXEj3TFAn" rel="nofollow — Vikas Gupta (@lostboy54) June 23, 2019

बदतमीजी के लिए शख्स ने मांगी माफी
वीडियो वायरल होने के बाद फैन ने सरफराज से माफी मांग ली। फैन ने दोबारा एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उसने कहा, मुझे नही पता वो वीडियो कैसे अपलोड हो गई और वायरल हो गई। मैं माफी मांगता हूं। मुझे पता है आप सब बहुत गुस्से में हैं। लेकिन मुझे नहीं पता था ये मामला इतना बढ़ जाएगा। मैं बहुत-बहुत माफी मांगता हूं खसतौर पर जब उनका बच्चा उनके साथ था। हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा।

The man who abused sarfraz today makes an apology in his new video. Saying sorry to @SarfarazA_54 nd whole nation.👏👏

says that he neither new that the kid was his son nor sarfraz is hafiz e Quran

What you people say on this ⚡#PakistanLovesSarfaraz #sorrysarfaraz pic.twitter.com/wdxQRJjhV9 — M Mansoor: We have We will🇵🇰 (@mansoorThoughts) June 21, 2019

Sarfaraz Motey 😄 Paki Fans pic.twitter.com/LCPGYGDIen— Troll Tax (@Vishupedia) June 17, 2019

ये भी पढ़ें : Neetu Kapoor ने Alia Bhatt को बताया अपना फैमिली मेंबर, एक्ट्रेस की मां ने दिया ये रिएक्शन

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी