अब कल्कि कोचलिन की इस काम में हाथ आजमाने की है चाहत

बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि अच्छी कहानी मिलने पर वह निर्देशन के क्षेत्र में जरूर हाथ आजमाना चाहेंगी।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 15 Mar 2016 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 15 Mar 2016 06:34 PM (IST)
अब कल्कि कोचलिन की इस काम में हाथ आजमाने की है चाहत

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि अच्छी कहानी मिलने पर वह निर्देशन के क्षेत्र में जरूर हाथ आजमाना चाहेंगी। बड़े पर्दे पर अपने किरदारों से दर्शकों को खासा प्रभावित करने वाली इस अभिनेत्री ने कहा, 'मेरे लिए किसी चीज के बारे में विचारों को व्यक्त करना मुझे खासा प्रभावित करता है।'

विवाद और बढ़ा, कंगना ने रितिक रोशन पर लगाया धमकाने का आरोप

एक साक्षात्कार में 32 वर्षीय कल्कि कोचलिन ने कहा, 'मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे अपने करियर में भावपूर्ण किरदारों को निभाने का मौका मिला है।' उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म उद्योग भविष्य में और अधिक सशक्त कहानियों के साथ आगे आएगा।

देखिए कैसे चुलबुली आलिया भट्ट ने मनाया अपना बर्थडे

अभिनेत्री ने कहा, 'पटकथा और कहानियों दोनों को और सशक्त बनाने की जरूरत है। यह हो सकता है अगर लेखकों को अपनी रचनात्मकता व्यक्त करने की और छूट और बेहतर मेहनताना दिया जाए।' आपको बता दें कि कल्कि कोचलिन की पिछली फिल्म 'मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ' में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई थी।

chat bot
आपका साथी