Akshay Kumar से इस तरह प्रेरित है बिग बॉस का ये पुराना खिलाड़ी

अक्षय कुमार सर ने समाज को मार्शल आर्ट्स के जरिये जो दिया है वो हमारे लिए बड़ी प्रेरणा है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 12:30 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 12:30 PM (IST)
Akshay Kumar से इस तरह प्रेरित है बिग बॉस का ये पुराना खिलाड़ी
Akshay Kumar से इस तरह प्रेरित है बिग बॉस का ये पुराना खिलाड़ी

मुंबई l अक्षय कुमार को बॉलीवुड का सबसे फिट एक्टर माना जाता है l वो ख़ुद भी मार्शल आर्ट्स के मास्टर रहे हैं और मुंबई में महिलाओं के सेल्फ डिफेंस के लिए एक सेंटर भी चलाते हैं l टीवी एक्टर और 2014 में बिग बॉस जीतने वाले गौतम गुलाटी भी अब कुछ ऐसा ही करने वाले हैं l

जानकारी के मुताबिक गौतम ने इस तरह का एक ट्रेनिंग सेंटर खोलने का फैसला किया है l महिलाओं को उनकी सुरक्षा को लेकर हमेशा ही सतर्क रहना पड़ता है और मार्शल आर्ट्स की सीख उन्हें बड़ी मदद करती है। बताते हैं कि गौतम ने फैसला किया है कि वो ये अकादमी खोलने से पहले एक वर्क शॉप करेंगे ताकि वहां महिलाओं को ट्रेंड प्रोफेशनल्स से काफ़ी कुछ सीखने मिले l

गौतम के मुताबिक वो मार्शल आर्ट्स के काफ़ी शौक़ीन हैं और हमेशा से ही चाहते थे कि अपनी ये कला दूसरों तक पहुंचाएं। मार्शल आर्ट्स अपने फिटनस को दुरुस्त रखने का ही तरीका नहीं है बल्कि ये एक कला है। अक्षय कुमार सर ने समाज को मार्शल आर्ट्स के जरिये जो दिया है वो हमारे लिए बड़ी प्रेरणा है l और अब मैं भी उनकी राह पर निकल पड़ा हूं l गौतम जल्द ही मार्शल आर्ट्स के सेशंस शुरू करेंगे l

गौतम की ये अकादमी जल्द ही जुहू या अँधेरी में शुरू होगी l टीवी शो कसम से और तुझ संग प्रीत लगाई सहित कई शोज़ करने वाले गौतम गुलाटी ने बिग बॉस का आठवां सीज़न जीता था। गौतम ने अज़हर और बहन होगी तेरी सहित कई फिल्मों में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें: Avatar 2 की रिलीज़ डेट आई, James Camreron का ये करिश्मा अभी इतनी बार दिखेगा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी