Bigg Boss 16 Updates: शेखर सुमन ने लगाई घरवालों की क्लास, टीना-शालीन और गौतम के बीच जमकर हुआ झगड़ा

Bigg Boss 16 Updates बिग बॉस 16 में का सबसे इंटरेस्टिंग प्वाइंट वो रहा जब शेखर सुमन ने घर में एंट्री ली। उन्होंने साजिद अंकित शालीन सहित बाकी के घरवालों का जमकर मजाक उड़ाया। यहां पढ़ें एपिसोड का पूरा अपडेट

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sun, 09 Oct 2022 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 09 Oct 2022 11:05 PM (IST)
Bigg Boss 16 Updates: शेखर सुमन ने लगाई घरवालों की क्लास, टीना-शालीन और गौतम के बीच जमकर हुआ झगड़ा
BIGG BOSS 16 Updates, Shekhar Suman, Sajid Khan, Abdu Rozik

नई दिल्ली, जेएनएन।Bigg Boss 16 Updates: बिग बॉस 16 के घर में आज दूसरा रविवार काफी एक्साइटमेंट से भरा हुआ रहा। घर में जहां टीना दत्ता, शालीन और गौतम के बीच झगड़ा हुआ तो वहीं आज पहली बार फैंस ने घरवालों की सीधे तौर पर वाट लगाई। शेखर सुमन ने भी घर में एंट्री ली। उन्होंने सारे कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब हटाने का जिम्मा संभाला।

शेखर सुमन ने की घर में एंट्री

शेखर सुमन के निशाने पर सबसे पहले साजिद खान आए। उन्होंने हंसते-हंसते साजिद पर काफी तीर चलाए पर बिना कुछ बोले साजिद सिर्फ मुस्कुराते रहे। इसके बाद बारी आई सुम्बुल की। अंकित के बारे में उन्होंने कहा कि तुम अंकित हो इतने दिनों से मैं सिर्फ बातें सुन रहा था शक्ल नहीं देखी थी तुम्हारी। शेखर ने कहा कि गली गली में अंकित के गुमशुदा होने की खबर फैल गई है।

अब्दु की जमकर हुई तारीफ

एमसी स्टैन को शेखर सुमन ने घर में कुछ अच्छा करने की सलाह दी। अब्दु को जीएसटी कहते हुए कहा कि यह घर में हर जगह नजर आता है। जो भी आता है इसे गोद में उठा लेता है। उन्होंने कहा कि हर बार यही कहता है कि ब्रो.. दिल दीवाना..' उन्होंने अब्दु को देवता का अवतार भी बताया। अर्चना गौतम को उनके बेसुरे गाने के लिए घरवालों के साथ मिलकर खूब ट्रोल किया।

प्रिंयका-निमृत की फिर हुई लड़ाई

फिर बारी आई निमृत कौर की, उन्होंने कहा कि यह ऐसी कैप्टन हैं जिसकी कोई सुनता ही नहीं है। निमृत को शपथ दिलाई गई कि वो अब अच्छी कैप्टन बनने की कोशिश करेंगी। उन्होंने पहले गेस्ट के तौर पर प्रियंका को बुलाया। उनसे पूछा कि उन्हें जगत माता का टैग क्यों दिया गया। इस दौरान निमृत और प्रियंका में लड़ाई शुरू हो गई।

इस एपिसोड की खास बात यह रही कि गौतम ने शालीन को बताया कि टीना उनके लिए फील करने लगी हैं। हालांकि शालीन को यकीन नहीं आ रहा था लेकिन वो बार बार गौतम से पूछते रहे कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है। तो दूसरी तरफ सुमेबुल को लेकर भी घर में बातें शुरू हो गईं।

chat bot
आपका साथी