LIVE BLOG

Bigg Boss 16: शिव और एमसी स्टैन के झगड़े से भंग हुई बिग बॉस की शांति, शो में आया नया ट्विस्ट

Bigg Boss 16 Salman Khan Show Live Updates: बिग बॉस 16 के पहले दिन से ही कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन में कई बदलाव किए गए हैं। शो में अब्दु राजिक की क्यूटनेस फैंस को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बाकी कंटेस्टेंट्स के गेम खेलने की स्ट्रैटजी भी शो का एंटरटेनमेंट लेवल बनाए रखे हैं।

Karishma LalwaniPublish:Wed, 05 Oct 2022 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 05 Oct 2022 11:37 PM (IST)
Bigg Boss 16: शिव और एमसी स्टैन के झगड़े से भंग हुई बिग बॉस की शांति, शो में आया नया ट्विस्ट
Bigg Boss 16: शिव और एमसी स्टैन के झगड़े से भंग हुई बिग बॉस की शांति, शो में आया नया ट्विस्ट

Highlights

  • बिग बॉस के घर में किली पॉल की एंट्री
  • अक्षय कुमार के गाने पर किली पॉल-अब्दु करेंगे धमाकेदार डांस
  • अब्दु संग टीना दत्ता ने किया फ्लर्ट

Bigg Boss 16 Salman Khan Show Live Updates: बिग बॉस का 16वां सीजन पहले से ज्यादा मजेदार और धमाकेदार होने वाला है। यह शो पहले दिन से काफी पसंद किया जा रहा है। शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। अब्दु राजिक इस शो के अब तक के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट हैं। इस बीच इंटरनेट सेंसेशल किली पॉल ने बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री ली है। कंटेस्टेंट्स ने उनका स्वैग से स्वागत किया। बिग बॉस के घर में थोड़ी बहुत मस्ती के बाद अंत तक एमसी स्टैन और शिव ठाकरे का भयंकर झगड़ा हो गया। 

05/10/2022
11:21:01 pm

मान्या ने मांगी सौंदर्या से माफी

मान्या की झूठी पानी की बोतल किचन प्लेटफॉर्म पर रखने से सौंदर्या चिढ़ गईं। उन्होंने मान्या से पानी की बोतल उठाने को कहा। सौंदर्या ने कहा कि मान्या देश को रिप्रजेंट करने वाली बिग बॉस की सदस्य हैं। इसके बाद मान्या ने माफी मांगी।

05/10/2022
11:18:36 pm

शिव और एमसी स्टैन के बीच हो गई बड़ी मिसअंडरस्टैंडिंग

शिव और एमसी स्टैन के बीच गलतफहमी हो गई है। एमसी को लगा कि शिव उनका मजाक उड़ा रहे हैं। इस बात को लेकर शिव से उनका झगड़ा हो गया। उनके झगड़े ने बिग बॉस हाउस की शांति को भंग कर दिया। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाते हुए दोस्ती कर ली।

05/10/2022
11:14:17 pm

सुम्बुल को नहीं मिली बेडरूम चेंज करने की इजाजत

सुम्बुल तौकीर बिग बॉस के घर में अपना बेड चेंज करना चाहती हैं, लेकिन बिग बॉस उन्हें यह इजाजत नहीं दे रहे। 

05/10/2022
11:11:26 pm

अर्चना और गौतम ने की एमसी स्टैन की खिंचाई

अर्चना गौतम और गौतम ने एमसी स्टैन की ज्वैलरी का मजाक बनाया। उन्होंने कहा कि एमसी की ज्वैलरी नकली है।

05/10/2022
11:10:23 pm

बिग बॉस ने लगाई शिव की क्लास

बिग बॉस ने कहा कि अब्दु सबसे पसंदीदा सदस्य हैं। इसके बावजूद उन्हें शिव की वजह से वोट नहीं मिले।

05/10/2022
11:08:28 pm

टीना ने किया शालीन और सुम्बुल के रिलेशन को क्वेश्चन

 बिग बॉस के घर में शालीन और सुम्बुल के रोमांस की झलक देखने को मिली। टीना दत्ता ने शालीन और सुम्बुल के रिलेशन को क्वेश्चन किया है।

05/10/2022
11:05:58 pm

अब्दु की हार ने किया एमसी स्टैन को निराश

 गेम में हारने के बाद अब्दु निराश हैं। उन्हें निराश देख एमसी स्टैन को भी निराशा हुई। 

Abdu ke haar ne kiya MC Stan ko bhi niraash. Are you loving the bromance between these two? 👬#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan

— ColorsTV (@ColorsTV) October 5, 2022

05/10/2022
10:58:47 pm

बिग बॉस ने मारा सुम्बुल को ताना

अब्दु और एमसी स्टैन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें जीत एमसी की हुई। इसके बाद मजाकिया अंदाज में बिग बॉस ने सुम्बुल को ताना मारा कि आपने जो फैसला लिया है, वो बता दीजिए। इतना कहते ही बिग बॉस ने कहा सॉरी, आपने और स्टैन ने जो फैसला लिया है वो बता दीजिए। मैं भूल गया था कि आप और स्टैन दोनों जीते हैं। 

05/10/2022
10:46:45 pm

गौतम से नाराज हुए अब्दु

गौतम ने अब्दु के लिए वोट नहीं किया जिससे वो उनसे नाराज हो गए हैं। अब्दु ने कहा कि उनकी किसी से नाराजगी नहीं है लेकिन गौतम से है कि उन्होंने उनके लिए वोट नहीं किया। 

05/10/2022
10:31:15 pm

एमसी स्टैन और अब्दु राजिक के बीच कड़ा मुकाबला

बिग बॉस ने एमसी स्टैन और अब्दु राजिक के बीच कड़ा मुकाबला रखा। इस मुकाबले के लिए शिव को अब्दू का मैनेजर बनाया गया है। वहीं, सुम्बुल को एमसी स्टैन का मैनेजर बनाया गया है।

05/10/2022
10:13:31 pm

एमसी स्टैन के रैप ने किया किली पॉल को इम्प्रेस

अब्दु के साथ डांस के बाद किली पॉल ने एमसी स्टैन का रैप सॉन्ग सुना। उन्हें एमसी का रैप बहुत पसंद आया।

05/10/2022
10:12:00 pm

किली पॉल ने किया अब्दु के साथ धमाकेदार डांस

घर में एंट्री लेने के बाद किली पॉल ने अब्दु राजिक के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। अब्दु ने भी एक था टाइगर का डायलॉग बोलते हुए उनका स्वैग से स्वागत किया। 

05/10/2022
10:09:53 pm

शालीन हुए रोमांटिक

शालीन भनोट सुबह-सुबह ही बिग बॉस के घर में रोमांटिक मूड में नजर आए। हालांकि, यह रोमांस किसके लिए था, इसका सस्पेंस बरकरार है।

05/10/2022
9:46:26 pm

किली पॉल करना चाहते हैं बिग बॉस से कन्फेशन

Bigg Boss 16: सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है। अब्दु राजिक ने उनका स्वागत किया। अब घर में आने के बाद किली, बिग बॉस से कुछ कंफेस करना चाहते हैं।

Aakhir Kili Paul ko karni hai Bigg Boss se kaunsi confession. Any guesses? 🤔

Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss#KiliPaul pic.twitter.com/6lA1Lcg8HR

— ColorsTV (@ColorsTV) October 5, 2022

chat bot
आपका साथी