IFFM 2015 में भूमि पेडनेकर चुनी गईं बेस्ट एक्ट्रेस

यहां चल रहे इंडिया फिल्म फेस्टिवसल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2015 में भूमि पेडनेकर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। भूमि को ये अवॉर्ड उनकी पहली फिल्म 'दम लगाके हईशा' के लिए दिया गया है। इस फिल्म में उन्होंने एक मोटी और भारी-भरकम लड़की का रोल किया था। शरत कटारिया

By Monika SharmaEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2015 12:33 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2015 12:46 PM (IST)
IFFM 2015 में भूमि पेडनेकर चुनी गईं बेस्ट एक्ट्रेस

मेलबर्न। यहां चल रहे इंडिया फिल्म फेस्टिवसल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2015 में भूमि पेडनेकर को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। भूमि को ये अवॉर्ड उनकी पहली फिल्म 'दम लगाके हईशा' के लिए दिया गया है।

क्या टाइगर श्रॉफ की लेडी लव की तरह दिखती हैं श्रद्धा कपूर?

इस फिल्म में उन्होंने एक मोटी और भारी-भरकम लड़की का रोल किया था। शरत कटारिया की इस निर्देशित फिल्म में भूमि के ऑपोजिट आयुष्मान खुराना थे।

एक्ट्रेस ने ट्विटर पर अवॉर्ड के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी।

My first for #dumlagakehaisha. There are so many people that have contributed to this.Thank you guys.… https://t.co/pyOyTbd06E

— bhumi pednekar (@psbhumi) August 15, 2015

इस साल फरवरी में रिलीज हुई 'दम लगाके हईशा' ने न सिर्फ आलोचकों का बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी और एक्टर्स की शानदार परफोर्मेंस सभी को भा गई थी।

My first for #dumlagakehaisha. There are so many people that have contributed to this.Thank you guys.… https://t.co/pyOyTbd06E

— bhumi pednekar (@psbhumi) August 15, 2015

chat bot
आपका साथी