Bharat Box Office Collection Day 11: सलमान की फिल्म ने 11 वें दिन मचाया धमाल, 200 करोड़ से बस इतनी दूर

Bharat Box Office Collection Day 11 Salman Khan और Katrina Kaif ने भारत और पाकिस्तान के बंटवारे का दंश झेलने वाले परिवारों से हाल ही में मुलाकात भी की थींl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 11:44 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 06:23 PM (IST)
Bharat Box Office Collection Day 11: सलमान की फिल्म ने 11 वें दिन मचाया धमाल, 200 करोड़ से बस इतनी दूर
Bharat Box Office Collection Day 11: सलमान की फिल्म ने 11 वें दिन मचाया धमाल, 200 करोड़ से बस इतनी दूर

नई दिल्ली, जेएनएनl Bharat Box Office Collection Day 11, Salman Khan और Katrina Kaif की फिल्म 'Bharat' बॉक्स ऑफिस पर अब भी जमकर धमाल मचा रही हैl इस फिल्म ने 11 वें दिन अर्थात शनिवार को करीब 6 करोड़ रुपए की कमाई की हैंl इस बात की जानकारी बॉक्स ऑफिस इंडिया ने दी हैंl सलमान खान की फिल्म ने इसके साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन में कुल 191 करोड़ की कमाई कर ली हैंl अब यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से मात्र 9 करोड़ रुपए की दूर हैl जोकि अगले सप्ताह पूरे करने के पूरे आसार हैंl

Thank you @1947Partition for getting us to meet so many families who shared their experiences and memories. @Bharat_TheFilm #katrinakaif pic.twitter.com/cqlD6ARAGp — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 14, 2019

हाल ही में सलमान खान और कटरीना कैफ ने भारत और पाकिस्तान के बंटवारे का दंश झेलने वाले परिवारों से मुलाकात भी की थींl गौरतलब है कि इस फिल्म को पहले दिन बंपर ओपनिंग मिली थी और इस फिल्म ने कुल 42 करोड़ से अधिक का व्यापार बॉक्स ऑफिस पर कर लिया थाl ये सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी और इसके लिए सलमान खान ने दर्शकों का आभार भी व्यक्त कियाl सलमान खान और फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर की यह एक साथ की तीसरी फिल्म हैl जोकि बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैl

यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan की फिल्म Super 30 का नया गाना रिलीज, बदल देगा दिल का ‘Jugraafiya’

इसके पहले ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिन्दा है’ में दोनों साथ आए थे और दोनों हो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैl फिल्म भारत को दर्शकों के अलावा फिल्म समीक्षकों ने भी सराहा हैl फिल्म भारत में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म में भारत के 70 वर्षों के इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण प्रसंगों को भी दर्शाया गया हैंl

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी