भाग्यश्री का बेटा भी कर रहा है फिल्मों में आने की तैयारी

एक्ट्रेस भाग्यश्री ने बताया कि उनका बेटा अभिमन्यू फिल्मों में आने तैयारी कर रहा है। भाग्यश्री का कहना है कि अभिमन्यू फिलहाल ट्रेनिंग ले रहे हैं और जल्द ही इंडस्ट्री के लोगों से मिलेंगे। भाग्यश्री ने सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के ऑपोजिट डेब्यू किया

By Monika SharmaEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2015 11:26 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2015 12:10 PM (IST)
भाग्यश्री का बेटा भी कर रहा है फिल्मों में आने की तैयारी

मुंबई। एक्ट्रेस भाग्यश्री ने बताया कि उनका बेटा अभिमन्यू फिल्मों में आने तैयारी कर रहा है। भाग्यश्री का कहना है कि अभिमन्यू फिलहाल ट्रेनिंग ले रहे हैं और जल्द ही इंडस्ट्री के लोगों से मिलेंगे।

शाहिद ने एक्स गर्लफ्रेंड करीना से कर डाली आलिया की तुलना

भाग्यश्री ने सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के ऑपोजिट डेब्यू किया था। लेकिन एक्ट्रेस नहीं चाहती कि सलमान उनके बेटे को लॉन्च करें।

भाग्यश्री से पूछा गया कि क्या वो चाहती हैं कि सलमान उनके बेटे को लॉन्च करें। इसपर उन्होंने कहा, 'उन्होंने सूरज पंचोली को लॉन्च किया। खैर, इसे यहीं छोड़ देते हैं। अभिमन्यू फिल्मों में आने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। उसने लोगों से मिलना शुरू नहीं किया है। वो जल्द लोगों से मिलेंगे।'

भाग्यश्री ने कहा कि वो सूरज बड़जात्या और सलमान की अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'प्रोमो बहुत अच्छा है। मैं वाकई इसे देखने के लिए उत्साहित हूं।'

फिल्म 'मैंने प्यार किया' के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'सलमान, सूरज और मैं बिलकुल नए और कच्चे थे। हम तीनों की बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी। मेरे लिए सबसे अहम पार्ट वो था, जब हमने शादी का सीक्वेंस शूट किया था।'

भाग्यश्री ने आगे कहा, 'जब मेरे हाथों पर महंदी लगने वाली थी, तो वो मेरी असली शादी से दो दिन पहले की बात थी। इसलिए पूरा शूट इस तरह से प्लान किया गया था ताकि सब मेरे हिसाब से हो। तो मेरे लिए वो यादें बहुत प्यारी हैं।'

'बिग बॉस 9' के कैप्टनशिप टास्ट को लेकर विवाद, रो पड़ीं किश्वर

chat bot
आपका साथी