ऋतुपर्णो के जाने से बंगाल में स्वर्ण युग का अंत हुआ : ममता

बंगाली फिल्म मेकर ऋतुपर्णो घोष के निधन से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति में शोक की लहर फैल गई है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इनके निधन से बंगाल में स्वर्ण युग का अंत हो गया है, उन्होंने कहा कि बंगाल के लिए आज का दिन बहुत ही दुखमय है। 4

By Edited By: Publish:Thu, 30 May 2013 01:33 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2013 05:11 PM (IST)
ऋतुपर्णो के जाने से बंगाल में स्वर्ण युग का अंत हुआ : ममता

नई दिल्ली। बंगाली फिल्म मेकर ऋतुपर्णो घोष के निधन से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति में शोक की लहर फैल गई है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इनके निधन से बंगाल में स्वर्ण युग का अंत हो गया है, उन्होंने कहा कि बंगाल के लिए आज का दिन बहुत ही दुखमय है। 49 साल के ऋतुपर्णो ने अपने घर में ही अंतिम सांस ली। वहीं उन्हें श्रद्धाजंलि देने फिल्मी हस्तियां भी पहुंच गई है। बंगाल के तमाम बड़े नेता और मंत्री उन्हें अंतिम विदाई देने आए हैं।

-गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, ऋतुपर्णो का निधन बांग्ला ही नहीं बल्कि पूरी फिल्मी दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान है।

वहीं फिल्मी हस्तियों ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी दुख प्रकट किया है।

-किरण बेदी ने लिखा, मैं कुछ दिनों पहले ही ऋतुपर्णो से मिला था, मेरे लिए ये बहुत बड़ा झटका है।

-श्याम बेनेगल साहब ने लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ऋतुपर्णो नहीं रहे।

-अजय देवगन ने लिखा कि उन्हें भूलना मुश्किल है, उनके साथ काम करने का जो अनुभव मुझे मिला है वह मेरे जीवन के लिए अहम है।

-अनुपम खेर ने लिखा, ऋतुपर्णो के साथ मैने फिल्म 'बाड़ीवाली' में काम किया था, उनकी अचानक मृत्यु से मैं आश्चर्य हूं।

-मनोज बाजपेयी ने लिखा, ऐसे निर्माता की फिल्में उनके जाने के बाद भी सदा याद रहती हैं।

-सुभाष घई ने लिखा, सिर्फ टॉलीवुड ही नहीं बल्कि फिल्म जगत से जुड़े प्रत्येक लोग उन्हें दिल से याद करेंगे।

-सौमित्र चटर्जी ने कहा ऐसे निर्माता का दोबारा जन्म होना मुश्किल है। ऋतुपर्णो ने बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री को नई दिशा दी थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी