Badshah Car Accident: बादशाह की कार का हुआ एक्सीडेंट! एक साथ टकरा गई थीं 50 कारें

Badshah Car Accident सिंगर बादशाह के कार एक्सीडेंट की खबर आ रही है। खबरें हैं कि उनकी कार का एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब 50 कारें आपस में भिड़ गई थीं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 05:30 PM (IST)
Badshah Car Accident: बादशाह की कार का हुआ एक्सीडेंट! एक साथ टकरा गई थीं 50 कारें
Badshah Car Accident: बादशाह की कार का हुआ एक्सीडेंट! एक साथ टकरा गई थीं 50 कारें

 नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगर बादशाह को लेकर खबर आ रही है कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब के लुधियाना के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हालांकि, अभी तक बादशाह की टीम की ओर से कार दुर्घटना की कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। साथ ही अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई है कि उस कार में बादशाह थे या नहीं?

मीडिया में आ रही कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बादशाह की कार का नेशनल हाइवे 1 पर एक्सीडेंट हुआ है और बादशाह को कोई चोट नहीं आई है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सोमवार सुबह हाइवे पर करीब 50 गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं, जिसमें बादशाह की कार भी बताई जा रही है। बता दें कि ये 50 कारें उस वक्त आपस में टकरा गईं, जब एक कैमिकल ट्रक आर्मी ट्रक से भिड़ गया था।

सोशल मीडिया पर एक कार की तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि यह कार बादशाह की है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अब बादशाह की टीम की ओर से आधिकारिक होने पर मामले की सत्यता के बारे में पता चल पाएगा। वहीं, स्थानीय पत्रकारों का भी कहना है कि सोमवार को एक एक्सीडेंट जरूर हुआ था और कार की फोटो भी आ रही है, लेकिन अभी कार में बादशाह के होने को लेकर स्पष्ट नहीं हुआ था।

बता दें कि इससे पहले मुंबई-पुणे हाइवे पर एक्ट्रेस शबाना आजमी की कार का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उन्हें काफी चोट भी आई थी। हालांकि, अभी शबाना आजमी को 10 दिन तक अस्पताल में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई है और अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं बादशाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो बादशाह हाल ही में 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाने से खबरों में थे।

chat bot
आपका साथी