Salman Khan flop film: 'बधाई हो' के निर्देशक ने सलमान खान की इस फ्लॉप फिल्म को बताया 'ओवररेटेड'

Salman Khan flop film कबीर खान के निर्देशन में बनी फ्लॉप फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान खान की मुख्य भूमिका थी।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:20 AM (IST)
Salman Khan flop film: 'बधाई हो' के निर्देशक ने सलमान खान की इस फ्लॉप फिल्म को बताया 'ओवररेटेड'
Salman Khan flop film: 'बधाई हो' के निर्देशक ने सलमान खान की इस फ्लॉप फिल्म को बताया 'ओवररेटेड'

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक 'बधाई हो' के निर्देशक अमित शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' सबसे ज्यादा ओवररेटेड फिल्म लगती हैंl निर्देशक अमित शर्मा को लगता है कि यह उन फिल्मों में से एक हैं जिसका निर्देशन वे बेहतर तरीके से कर सकते थे। दोनों प्रश्नों के लिए उनके पास एक ही उत्तर था। फिल्म 'बधाई हो' में सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका थीं। कबीर खान द्वारा निर्देशित ट्यूबलाइट में सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह एक फ्लॉप फिल्म थीं, जिसने सलमान खान और निर्देशक कबीर खान की सोच पर भी सवालिया निशान लगा दिया था।

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने फिल्म वितरकों को हुए नुकसान की भरपाई की। उनके पिता सलीम खान ने कहा था, 'जब एक वितरक को नुकसान होता है, तो निर्माता को कुछ जिम्मेदारी दिखाने और बोझ शेयर करने की आवश्यकता होती है। हमने भी ऐसा ही किया है। हम उनमें से कुछ से मिले और बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हम वितरकों को हुए नुकसान का भुगतान करेंगे।'

 

View this post on Instagram

Bonding Bonding... #Matin @kabirkhankk @man_on_ledge @TubelightKiEid

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Jun 17, 2017 at 9:30am PDT

सलमान ने कहा था कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर इसलिए फ्लॉप हुई क्योंकि यह ईद पर रिलीज होनेवाली फिल्म नहीं थीं और इसे बाद में रिलीज किया जाना चाहिए था। इस बीच कबीर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म की असफलता सलमान को उनकी भूमिकाओं के साथ प्रयोग करने से नहीं रोक पाएगी।

 

View this post on Instagram

The dynamic duo at work behind the scenes! ☝🏼 Releasing in cinemas this Friday! #3DaysToTubelight #Tubelight @beingsalmankhan @kabirkhankk @man_on_ledge @skfilmsofficial

A post shared by Tubelight (@tubelightkieid) on Jun 20, 2017 at 4:13am PDT

उन्होंने कहा, 'इसका विश्लेषण करना बहुत मुश्किल है क्योंकि यह एक फिल्म है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं जिस चीज से रिलेट कर  हो सकता हूं, वह यह है कि मुझे लगता है कि हमने सलमान को एक ऐसे क्षेत्र में धकेल दिया, जो बड़े पर्दे के दर्शकों के लिए स्वीकार्य नहीं है।' सलमान खान की इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थींl

chat bot
आपका साथी