कैटरीना कैफ स्टारर बार-बार देखो की डायरेक्टर नित्या मेहरा ने दिया बेबी ब्वॉय को जन्म, दीपिका-रणवीर ने भी दी बधाई

कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म बार-बार देखो की डायरेक्टर नित्या मेहरा मां बन गई हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते मुंबई स्थित अस्पताल में बेबी ब्वॉय को जन्म दिया।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 01:38 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 01:39 PM (IST)
कैटरीना कैफ स्टारर बार-बार देखो की डायरेक्टर नित्या मेहरा ने दिया बेबी ब्वॉय को जन्म, दीपिका-रणवीर ने भी दी बधाई
कैटरीना कैफ स्टारर बार-बार देखो की डायरेक्टर नित्या मेहरा ने दिया बेबी ब्वॉय को जन्म, दीपिका-रणवीर ने भी दी बधाई

नई दिल्ली, जेएनएन। कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म बार-बार देखो की डायरेक्टर नित्या मेहरा मां बन गई हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते मुंबई स्थित अस्पताल में बेबी ब्वॉय को जन्म दिया। नित्या और उनके पति करन कपाड़िया ने नित्या की प्रेगनेंसी की बात पिछले नौ महीने से छिपा कर रखी थी। प्रेगनेंसी का खुलासा तब हुआ जब हाल में नित्या मेहरा ने अपनी बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की।

दीपिका और रणवीर सिंह बधाई देने पहुंचे

इंस्टा पर नित्या ने बेबी बंप के साथ मोनोक्रोम पोट्रेट शेयर किया था। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, यह ब्रेस्ट कैंसर की जागरुकता के लिए है। हमें इसके बारे में बात करने की जरूरत है। हमें महिलाओं और पुरुषों को नियमित जांच के लिए जागरूक करना चाहिए। इस बीमारी से लड़ रहे लोगों की मदद करें। नित्या ने 2016 में बार-बार देखो से डायरेक्शन में डेब्यू किया था। इससे पहले उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका अदा की है। वहीं मां बनने के बाद नित्या मेहरा की दोस्त दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह नित्या को बधाई देने पहुंचे। दीपिका और रणवीर ने नित्या और उनके बच्चे के साथ काफी वक्त बिताया। 

केजीएफ स्टार यश बने पापा

नित्या के अलावा एक और सेलिब्रिटी कपल के घर खुशी आई है। कन्नड़ स्टार यश और राधिका पंडित दूसरी बार मम्मी-पापा बन गए हैं। राधिका पंडित ने आज सुबह बेंगलुरु के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। यह यश और राधिका का दूसरा बच्चा है। 

 

View this post on Instagram

This is about breast cancer awareness. We need to talk about it, encourage women and men to to get regular check ups, help people fight it, support families who’s loved ones have been taken away by it! It’s plagued my family for decades and I dream of a cancer free world for our generations to come. Every 15 seconds, somewhere in the world, a woman is diagnosed with breast cancer. In one way or another, we’re all drawn together by this disease. The Estée Lauder Companies in partnership with renowned photographer @rohanshrestha has created an emotional and impactful #WhiteTSeries to inspire a digital wave of awareness and fundraising - to create a Breast Cancer free world. ⁣⁠⠀ Join us in our mission by uploading a photo of a pink-themed look with the hashtags #TimeToEndBreastCancer #BCCIndia2019 and tagging @esteelaudercompanies. For every public post/story on Instagram with the hashtags in October 2019, The Estee Lauder Companies will donate Rs. 10 on your behalf to fund breast cancer awareness initiatives, research, education, and medical support. #breastcancerawareness #breastcancerawarenessmonth ⁣⁠⠀

A post shared by Nitya Mehra (@nityamehra19) on Oct 26, 2019 at 4:12am PDT

chat bot
आपका साथी