Box Office Collections के फ़र्ज़ीवाड़े का मुद्दा गर्माया, 'बाहुबली 2' के प्रोड्यूसर ने कही बड़ी बात

Fake Box Office Collections जब फ़िल्मों के कलेक्शंस के फ़र्ज़ीवाड़े को लेकर ट्वीट किये जा रहे थे तो इंडस्ट्री से सबसे पहले निर्माता रॉनी ने इसको लेकर ट्वीट किया।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 04:02 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 04:09 PM (IST)
Box Office Collections के फ़र्ज़ीवाड़े का मुद्दा गर्माया, 'बाहुबली 2' के प्रोड्यूसर ने कही बड़ी बात
Box Office Collections के फ़र्ज़ीवाड़े का मुद्दा गर्माया, 'बाहुबली 2' के प्रोड्यूसर ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले कुछ वक़्त से बॉलीवुड में फ़र्ज़ी बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शंस का मुद्दा गर्माया हुआ है। फ़िल्मों के कलेक्शंस बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की परम्परा के ख़िलाफ़ अब निर्माताओं ने भी आवाज़ उठाना शुरू कर दिया है। बॉलीवुड से रॉनी स्क्रूवाला जैसे जाने-माने प्रोड्यूसर तो साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री से शोबु यरलागड्डा ने इस फ़र्ज़ीवाड़े का विरोध किया है। शोबु ने बाहुबली सीरीज़ की फ़िल्मों का निर्माण किया है। बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न के हिंदी वर्ज़न ने 511 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो आज भी एक अनब्रेकेबल रिकॉर्ड है।

सोशल मीडिया में जब फ़िल्मों के कलेक्शंस के फ़र्ज़ीवाड़े को लेकर ट्वीट किये जा रहे थे तो इंडस्ट्री से सबसे पहले निर्माता रॉनी ने इसको लेकर ट्वीट किया। रॉनी ने अपने ट्वीट में बॉक्स ऑफ़िस विश्लेषक तरण आदर्श और कोमल नाहटा को भी टैग किया। उन्होंने लिखा- यही समय है, हर कोई बॉक्स ऑफ़िस नंबर्स को सही-सही पेश करे। सही सूचना से विश्वसनीयता बनती है, जिसकी फ़िल्म इंडस्ट्री को इस समय बहुत ज़रूरत है। पता नहीं, कब तक लोगों के इगो को संतुष्ट करने के लिए स्टूडियोज़ और बाकी लोग नंबर्स को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते रहेंगे। 

इसके साथ रॉनी ने यह भी साफ़ किया कि उनका यह ट्वीट किसी एक फ़िल्म के लिए नहीं है, लेकिन भविष्य में सभी के लिए है। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के दो लोगों को भी इसमें इसलिए टैग किया गया है, क्योंकि वे विश्वसनीयता के मुद्दे में फ़र्क ला सकते हैं। 

Isn’t it time everyone reports Box Office numbers accurately! @KomalNahta @taran_adarsh ... accuracy of information builds CREDIBILITY which the movie industry needs so badly ... and not sure how long-to appease egos will Studios and all keep encouraging pumped up data on numbers

— Ronnie Screwvala (@RonnieScrewvala) October 29, 2019

Just to clarify that my tweet was not directed at any one movie ( as is being wrongly assumed ) but just an overall comment for the future + my reasons to tag some of the industry authorities was because they can make a difference to the credibility - happy Diwali— Ronnie Screwvala (@RonnieScrewvala) October 29, 2019

रॉनी के ट्वीट से सहमति जताते हुए शोबु यरलागड्डा ने लिखा कि वक़्त आ गया है कि सभी एग़्जिबिटर्स एक आज़ाद और निष्पक्ष ट्रैकिंग एजेंसी को ही रिपोर्ट करें, जैसा कि दुनियाभर में होता है। इसके साथ टिकट की क़ीमत सरकारी नियंत्रण से बाहर होनी चाहिए। बाज़ार को सही क़ीमत तय करने दीजिए।

I think it's time all exhibitiors report to transparent and independent tracking and reporting agency like every where else in the world! Along with that ticket pricing should be free of govt. price controls! Let markets will decide the fair price! https://t.co/PtTqGg4eoC" rel="nofollow

— Shobu Yarlagadda (@Shobu_) October 29, 2019

दरअसल, फेक बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शंस का मुद्दा सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में हाउसफुल 4 की रिलीज़ के साथ उठा था। हाउसफुल 4 के शुरुआती बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शंस आने के बाद ट्विटर पर इसको लेकर कई ट्रेंड चले। वहीं, हाउसफुल 4 के समर्थन में भी ट्वीट्स की बाढ़ आ गयी थी। इसके बाद अक्षय कुमार ने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि नफ़रत को प्यार से जीता जा सकता है, हमें यह दिखाने के लिए शुक्रिया।

Thank you for loving us and laughing with us. It is because of your love we are where we are today. Thanks to all my fans and audiences who have poured unconditional love on #HouseFull4. Thank you for showing us that nothing beats hate more than love. pic.twitter.com/AY0dC8ZdY2— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 29, 2019

बता दें कि हाउसफुल 4 रिलीज़ के 6 दिनों में 128 करोड़ से अधिक कमा चुकी है। दिवाली की छुट्टियों में हाउसफुल 4 ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

chat bot
आपका साथी