पद्मावती: भंसाली के साथ काम कर चुके इस एक्टर ने किया राजपूतों का समर्थन

जनवरी में जब भंसाली पद्मावती की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ क़िले में कर रहे थे तो राजपूत करणी सेना के कुछ लोगों ने सेट पर घुसकर हंगामा किया था।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Publish:Fri, 10 Feb 2017 03:10 PM (IST) Updated:Fri, 10 Feb 2017 03:35 PM (IST)
पद्मावती: भंसाली के साथ काम कर चुके इस एक्टर ने किया राजपूतों का समर्थन
पद्मावती: भंसाली के साथ काम कर चुके इस एक्टर ने किया राजपूतों का समर्थन

मुंबई। पद्मावती को लेकर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर हुए हमले की बॉलीवुड के ज़्यादातर सेलेब्रिटीज़ ने कड़ी निंदा की है और अब उनमें शरद केलकर भी शामिल हो गए हैं, लेकिन शरद राजपूतों के पक्ष को भी ग़लत नहीं मानते। हालांकि विरोध करने का उनके तरीकें को भी ग़लत बताते हैं।

शरद ने संजय लीला भंसाली की फ़िल्म गोलियों की रास लील राम लीला में बेहद अहम रोल निभाया था। भंसाली पर हुए अटैक को लेकर वो कहते हैं- ''मेरे कई दोस्त राजपूत हैं और उनका नज़रिया सही है। किसी शख़्स के लिए उनकी फ़िक्र और भावनाएं सही हैं, जिसे आहत नहीं किया जाना चाहिए।'' पीटीआई से बात करते हुए शरद ने ये भी कहा कि फ़िल्मों को ज़्यादा कमर्शियल बनाने के लिए चीज़ों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है।

इसे भी पढ़ें- रेडियो से रिजेक्ट होने वाले ये स्टार हैं बाहुबली की आवाज़

बताते चलें कि जनवरी में जब भंसाली पद्मावती की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ क़िले में कर रहे थे तो राजपूत करणी सेना के कुछ लोगों ने सेट पर घुसकर हंगामा किया था। शूटिंग उपकरण तोड़ डाले थे और भंसाली के साथ धक्का-मुक्की भी की। उनका आरोप था कि फ़िल्म में रानी पद्मवती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच ड्रीम सीक्वेंस में प्रेम प्रसंग दिखाया जा रहा है, जिसका बाद में भंसाली की टीम ने खंडन किया।

इसे भी पढ़ें- रितिक रोशन क्लोदिंग ब्रांड पर भड़के, बिना इजाज़त फोटो का इस्तेमाल

शरद आगे कहते हैं- ''हमलों की हम निंदा करते हैं। आप संपत्ति को नुक़सान पहुंचा रहे हैं, लोगों को पीट रहे हैं, ये सही नहीं है। किसी के साथ मारपीट करना क़ानून के ख़िलाफ़ है और स्वीकार्य नहीं है।'' शरद को लगता है कि संबंधित लोगों से बातचीत करके मसला सुलझाया जाना चाहिए। शरद कहते हैं- ''अगर किसी को फ़िल्म से समस्या है तो अदालत के ज़रिए या साइलेंट प्रदर्शन या संबंधित अथॉरिटीज़ के पास जाकर सुलझाया जा सकता है।'' शरद इरादा में निगेटिव रोल में हैं।

chat bot
आपका साथी