एक बार फिर छिड़ा दंगल, जॉली एलएलबी VS जॉली एलएलबी 2!

अक्षय और अरशद के बीच छिड़ा दंगल ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है! एक बार फिर होगा इनका आमना सामना, देखतें हैं कौन किसे पछाड़ता है!

By ShikhasEdited By: Publish:Thu, 05 Jan 2017 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jan 2017 05:42 PM (IST)
एक बार फिर छिड़ा दंगल, जॉली एलएलबी VS जॉली एलएलबी 2!

मुंबई। लगता है फ़िल्म जॉली एलएलबी के अरशद वारसी के दिल में फ़िल्म जॉली एलएलबी 2 ना कर पाने की धांस अब भी चुभी हुई है। जब जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार के होने की ख़बर आई थी तो अरशद ने यह फिल्म ना कर पाने का अफ़सोस भी जताया था।

कोर्ट-ड्रामा जॉली एलएलबी के अरशद जॉली एलएलबी 2 के अक्षय से एक बार फिर भिड़ने वालें हैं और इस बार यह भिड़ंत अदालत नहीं बल्कि बाहर बॉक्स ऑफिस पर होगी।

इसे भी पढ़ें- Exclusive:पहले इस क्रांतिकारी को लेकर लड़ा था बॉलीवुड, अब 'सारागढ़ी' पर जंग

जी हां, वक़्त चलते भले ही अरशद और अक्षय के बीच मनमुटाव की ख़बरों पर धुल जम गई थी मगर अब ये धुल साफ़ हो गई है और इस बार अक्षय के साथ लड़ने के लिए अरशद के साथ उनके 'इश्क़िया' को-स्टार नसीरुद्दीन शाह भी है। दरअसल, अरशद और नसीर साहब एक साथ फिल्म 'इरादा' में नज़र आने वाले है और इंट्रेस्टिंग बात यह है कि यह फ़िल्म भी अक्षय की फ़िल्म जॉली एलएलबी 2 के साथ 10 फरवरी 2017 को रिलीज़ होगी!

अक्षय और अरशद के इस दंगल में कौन किसे पछाड़ता है यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

chat bot
आपका साथी