सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू इसकी कर रहे हैं प्‍लानिंग!

कुछ समय पहले दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं, मगर बाद में दोनों ने स्‍प्‍ष्‍ट कर दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अब वो कुछ प्‍लानिंग कर रहे हैं, अब वो क्‍या है खुद पढ़ लीजिए।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Mon, 12 Sep 2016 01:12 PM (IST) Updated:Mon, 12 Sep 2016 01:33 PM (IST)
सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू इसकी कर रहे हैं प्‍लानिंग!

मुंबई (जेएनएन)। अगर शीर्षक पढ़कर आपके दिमाग यह बात आई हो कि कहीं सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू बेबी की प्लानिंग तो नहीं कर रहे हैं तो जरा ठहरिए। फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। असल बात ये है बॉलीवुड के इस जोड़े को पाली हिल स्थित एक टैटू पार्लर के बाहर देखा गया है। इसलिए कहा जा रहा है कि कहीं ये टैटू बनवाने की प्लानिंग तो नहीं कर रहे हैं। वैसे कुणाल ने 2014 में भगवान शिव का टैटू बनवाया था। सोहा के लिए शायद यह पहली बार हो।

बैकलेस नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, खुद शेयर की ये हॉट तस्वीर

वैसे आपको बता दें कि सोहा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ''31st October' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या और उसके बाद की परिस्थितियों पर बनी फिल्म है। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसकी लोगों ने सराहना भी की। इसमें सोहा अली खान और वीर दास ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। वहीं इसके प्रोड्यूसर व राइटर हैरी सचदेवा और डायरेक्टर शिवाजी लोटन पाटिल हैं। वहीं कुणाल खेमू आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म 'गुड्डू की गन' में दिखे थे।

दीपिका ने विन डीजल को सिखाया हिंदी में 'आई लव यू' बोलना, देखें वीडियो

chat bot
आपका साथी