मेरी फिल्म मैरी कॉम या भाग मिल्खा भाग नहीं है जिसमें कैरेक्टर का ग्लोरिफिकेशन किया जाए

फिल्म हसीना पारकर में दाऊद इब्राहिम का किरदार सिद्धांत कपूर ने निभाया है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Tue, 19 Sep 2017 01:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 12:15 PM (IST)
मेरी फिल्म मैरी कॉम या भाग मिल्खा भाग नहीं है जिसमें कैरेक्टर का ग्लोरिफिकेशन किया जाए
मेरी फिल्म मैरी कॉम या भाग मिल्खा भाग नहीं है जिसमें कैरेक्टर का ग्लोरिफिकेशन किया जाए

मुंबई। डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की फिल्म हसीना पारकर 22 सितंबर को रिलीज़ हो रही है। इसको लेकर जागरण डॉट कॉम से बातचीत करते हुए अपूर्व ने यह साफ किया यह फिल्म किसी भी कैरेक्टर को ग्लोरीफाई नहीं करेगी।

अपूर्व कहते हैं, मेरी यह फिल्म मैरी कॉम या फिर भाग मिल्खा भाग की तरह नहीं है जिसमें किसी व्यक्ति विशेष का ग्लोरिफिकेशन किया गया हो। हसीना पारकर बायोपिक है जिसमें हसीना पारकर के जीवन को दर्शाया गया है, जिनपर 88 केस लगे थे लेकिन वो कोर्ट में महज एक बार गईं थीं। हां, मैंने फिल्म शूट आउट एट लोखंडवाला बनाई थी जिसके लिए मुझे क्रिटिसिज्म झेलना पड़ा था और इस बार भी मैं इसके लिए तैयार हूं। चूंकि यह मेरा पॉइंट अॉफ व्यू है फिल्म बनाने का।

यह भी पढ़ें:  फिल्म मिली थी दाऊद पर बनाने के लिए लेकिन एेसे बन गई हसीना पारकर

बता दें कि, फिल्म हसीना पारकर के लिए काफी रिसर्च की गई है। इसमें दाऊद की बहन हसीना के जीवन को दर्शाया गया है। इसमें श्रद्धा कपूर के अलावा उनके भाई सिद्धांत कपूर और एक्टर अंकुर भाटिया हैं। 

chat bot
आपका साथी