आमिर को लेकर आपस में ही भिड़ गए अनुपम खेर और फराह के पति

असहिष्‍णुता पर आमिर खान के विवादित बयान ने बॉलीवुड को भी दाे हिस्‍सों में बांट दिया है। एक हिस्‍सा उनके समर्थन में तो एक हिस्‍सा विरोध में है और अब तो इस चक्‍कर में ये आपस में भिड़ने भी लगे हैं। इसका ताजा उदाहरण हमेशा समसामयिक मुद्दों पर खुलकर बोलने

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 05:07 PM (IST)
आमिर को लेकर आपस में ही भिड़ गए अनुपम खेर और फराह के पति

नई दिल्ली। असहिष्णुता पर आमिर खान के विवादित बयान ने बॉलीवुड को भी दाे हिस्सों में बांट दिया है। एक हिस्सा उनके समर्थन में तो एक हिस्सा विरोध में है और अब तो इस चक्कर में ये आपस में भिड़ने भी लगे हैं। इसका ताजा उदाहरण हमेशा समसामयिक मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले अभिनेता अनुपम खेर और फराह खान के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पति शिरीष कुंदर हैं।

शाहरुख-सलमान को लेकर वरुण धवन ने कर दिया ये बड़ा खुलासा

आमिर खान के बयान पर सबसे पहले अनुपम खेर ने ही उनका विरोध किया था। जबकि फराह खान ने उनका समर्थन किया और उनके पति शिरीष कुंदर तो इस चक्कर में अनुपम खेर से ट्विटर पर भिड़ ही गए। उन्होंने ट्वीट किया, 'डियर अनुपम खेर, आमिर खान किरण राव की बात कर रहे थे, ना कि किरण खेर की। उम्मीद है कि अब आपका कन्फ्यूजन साफ हो जाएगा। जय हो।'

Dear Anupam Kher, #AamirKhan was talking about Kiran Rao, not Kiran Kher. Hope this clears the confusion. Jai Ho :-)

— Shirish Kunder (@ShirishKunder) November 24, 2015

आपको बता दें कि आमिर खान में देश में असहिष्णुता बढ़ने की बात स्वीकार करते हुए अपने बयान में कहा था कि एक समय उनकी पत्नी किरण राव ने देश छोड़कर जाने का सुझाव दिया था। वो अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं। आमिर खान के इस बयान पर अब भी विवाद जारी है।

खैर, शिरीष कुंदर के ट्वीट पर अनुपम खेर भला कैसे उन्हें यूं ही जाने देते। उन्होंने शिरीष कुंदर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ओएमजी, मुझे पता ही नहीं था कि तुम इतने इंटेलिजेंट हो। जय हो।'

Omg. Never realized you are so intelligent. Jai Ho.:) https://t.co/vwFu4frGGM

— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 25, 2015

इससे पहले विदेश में शूटिंग से लौटे अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया था, 'द हेड हटर्स कॉलिंग की शूटिंग पूरी हो गई। अब अपने भारत लौट रहा हूं। मैंने पूरी दुनिया घूम ली है, लेकिन अपने देश भारत जैसा दूसरा कोई नहीं मिला। जय हो।' इस ट्वीट को आमिर खान के बयान पर कटाक्ष माना गया।

खैर, उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है, 'जो मेरी, मेरे परिवार की, मेरे प्रोफेशन की, मेरी सहिष्णुता और मेरी ईमानदारी की बुराई कर रहे हैं, उनके लिए एक बिग जय हो।'

And for those who are abusing me, my family, my parents, my profession, my tolerance & my integrity, A big JAI HO.:) #PowerOfBeingSelfmade

— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 27, 2015

chat bot
आपका साथी