Anupam Kher Video: इस वीडियो में फूट-फूटकर क्यों रो रहे हैं अनुपम खेर? आप भी जानें वजह

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए ही वो अपने फैंस के साथ दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते हैं। Photo- Anupam Kher Insta

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 03:57 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 04:15 PM (IST)
Anupam Kher Video: इस वीडियो में फूट-फूटकर क्यों रो रहे हैं अनुपम खेर? आप भी जानें वजह
Anupam Kher Video: इस वीडियो में फूट-फूटकर क्यों रो रहे हैं अनुपम खेर? आप भी जानें वजह

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए ही वो अपने फैंस के साथ दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते हैं। बीते दिनों मां दुलारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर भी अनुपम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए ही थी। अब अनुपम ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें में वो रो रहे हैं, इस वीडियो में अनुपम काफी भावुक नज़र आ रहे हैं। 

इस वीडियो में अनुपम रोते हुए एक कविता भी सुना रहे हैं। अनुपम कह रहे हैं, रहिमन वैक्सीन ढूंढिए, बिन वैक्सीन सब सून... वैक्सीन बिन ही बीत गए, एप्रेल मई और जून... जुलाई और अगस्त भी बितेगा रहिमन मत होना उदास, दूर-दूर की दोस्ती अभी ना आना पास, अभी ना आना पास, दिल में रखें धैर, ना काहू से दोस्ती और ना काहू से बैर।'

आगे अनुपम कहते हैं ये कविता मुझे किसी ने भेजी थी मुझे अच्छी लगी मैंने सोचा आपका भी मनोरंजन कर दूं। आपको भी ये कविता अच्छी लगी ना? आपका भी मनोरंजन हुआ ना? आपको भी हंसी आ रही है ना?  हालांकि इस वीडियो में अनुपम सच में नहीं रो रहे हैं, ये तो आपको वीडियो देखने के बाद भी पता चल गया होगा। एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए भी ये कविता लिखी है और लिखा है, 'कभी-कभी ह्यूमर की बेस्ट मेडिसिन होती है.. इस फनी कविता को एंजॉय कीजिए'। एक्टर का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है लोग इस पर कमेंट कर अनुपम को काफी फनी बता रहे हैं।

 

View this post on Instagram

रहिमन वैक्सीन ढूंढिए बिन वैक्सीन सब सून... वैक्सीन बिन हीं बीत गए, एप्रिल मई और जून... :) Sometimes Humour is the best medicine. Enjoy this funny poetry in the times of #Lockdown. 🤣🤓😂

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on Jul 28, 2020 at 10:36am PDT

chat bot
आपका साथी