55 दिन तक इस एक्टर ने लड़ी कोरोना वायरस से जंग, सतीश कौशिक ने ऐसे की थी मदद

आम लोगों के अलावा कोरोना महामारी ने टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे को भी अपना शिकार बनाया। वहीं इस महामारी में बहुत से लोगों को दवाइयों के अलावा आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा है। उन्हीं में से एक छोटे पर्दे के अभिनेता अनिरुद्ध दवे भी है।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 02:45 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 02:45 PM (IST)
55 दिन तक इस एक्टर ने लड़ी कोरोना वायरस से जंग, सतीश कौशिक ने ऐसे की थी मदद
छोटे पर्दे के अभिनेता अनिरुद्ध दवे और सतीश कौशिक, Instagram:aniruddh_dave/satishkaushik2178

नई दिल्ली, जेएनएन। आम लोगों के अलावा कोरोना महामारी ने टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे को भी अपना शिकार बनाया। वहीं इस महामारी में बहुत से लोगों को दवाइयों के अलावा आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा है। उन्हीं में से एक छोटे पर्दे के अभिनेता अनिरुद्ध दवे भी है। उन्होंने खुलासा किया है कि वह कोरोना वायरस से 55 दिन तक जंग लड़ते रहे। इस दौरान अनिरुद्ध दवे की मदद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक ने की।

अनिरुद्ध दवे ने कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सतीश कौशिक ने यह सुनिश्चित किया था कि अस्पताल में उन्हें सबसे बेहतर इलज और सुविधाएं मिलें।

अनिरुद्ध दवे ने कहा, 'सतीश जी ने मेरी काफी मदद की। मेरे लिए उन्होंने डॉक्टरों सहित कई लोगों से बात की। उस समय मेरी कॉलर ट्यून थी राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर कल खेल में हम हो ना हो थी।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ANIRUDH V DAVE (@aniruddh_dave)

अनिरुद्ध दवे ने आगे कहा, 'सतीश जी ने मुझसे कहा कि अपनी कॉलर ट्यून बदलनी चाहिए और मिस्टर इंडिया का गाना लगाना चाहिए। इसके बाद अनिरुद्ध ने फिल्म का गाना जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है को अपनी कॉलर ट्यून लगाया।' अनिरुद्ध दवे का 55 दिनों तक भोपाल के एक अस्पताल में कोविड-19 के संक्रमण के बाद इलाज चल रहा था।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Satish Kaushik (@satishkaushik2178)

23 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित के बाद अनिरुद्ध दवे को आईसीयू शिफ्ट कर दिया गया था। गौरतलब है कि एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान वह कोविड -19 से संक्रमित हो गए थे। अनिरुद्ध दवे छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में अपने बेहतरीन अभिनय से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। वह अब तक लॉकडाउन की लव स्टोरी और पटियाला बेब्स जैसे सीरियल्स में अभिनय कर चुके है।

टेलीविजन सीरियल्स के अलावा उन्होंने फिल्म तेरी संग और शोरगुल जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। इतना ही नहीं अनिरुद्ध दवे जल्द अभिनेता अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता के साथ फिल्म बेल बॉटम में नजर आने वाले हैं। यह एक जासूसी थ्रिलर फिल्म होगी।

chat bot
आपका साथी