बच्चन ने ऐसे दी कृष्णा राज कपूर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

कृष्णा राज कपूर की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गयाl इस मौके पर बॉलीवुड के कई कलाकार और फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने उन्हें भावभीनी आंखों से विदा कियाl

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 07:20 PM (IST)
बच्चन ने ऐसे दी कृष्णा राज कपूर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
बच्चन ने ऐसे दी कृष्णा राज कपूर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके ब्लॉग के माध्यम से राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर को श्रद्धांजलि दी हैl कृष्णा राज कपूर का सोमवार को निधन हो गया था l

बच्चन ने उनके ब्लॉग में लिखा है - आप जब भी बहू के तौर पर अपने ससुराल जाएंl तब आपको यह तय करना चाहिए कि आपको हाथ में कैची लेकर जानी है या सुई धागाl कैची रिश्तों को काटने से सम्बंधित है जो कि नए परिवार और नए घर में यह काम करता है और सुई धागा परिवार को एक सूत्र में पिरोने के लिए उपयोग होता हैl

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 87 वर्षीय कृष्णा राज कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए यह भी कहा कि कृष्णा राज कपूर ने उनके प्यार और स्नेह के चलते इस परिवार को बांधे रखा थाl गौरतलब है कि कृष्णा राज कपूर की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गयाl

इस मौके पर बॉलीवुड के कई कलाकार और फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने उन्हें भावभीनी आंखों से विदा कियाl हालांकि इस मौके पर ऋषि कपूर रणबीर कपूर और नीतू कपूर नहीं आ सके क्योंकि ऋषि कपूर इलाज के लिए अमेरिका गए हुए हैंl

अमिताभ बच्चन के ब्लॉग से ...

"Krishna Raj Kapoor .. the matriarch of the family .. the epitome of grace and dignity .. gentle and loving to all .. caring .. faultless in etiquette and family protocol .. she kept this vast family of celebrated individuals together as one bond .. her famous line to brides to be : जब पति के घर, बहु बनकर जाना, तो यह सोच लेना , की तुम कैंची लेके जाना चाहती हो , या बुनायी के औज़ार !! when you shall go as a bride into your husbands home, you must decide whether you want to carry scissors with you or a pair of knitting needles .. ! scissors symbolising the cutting of relations in the new home and family ; knitting needles , to knit the family together .. Insisted that when she goes she wants to have the prayers conducted by the 4 faiths : Sikh Gurubani, Hindu Pandit schloks, Priest Christian from the Bible, and words from the Quran .."

यह भी पढ़ें: तस्वीरें: मिलिये मणिकर्णिका की ‘मर्दानियों’ से, सब एक से बढ़कर एक

chat bot
आपका साथी