Amitabh Bachchan Troll: अमिताभ बच्चन ने किया ये ट्वीट, यूजर्स ने कहा- वॉट्सऐप डिलीट कर दो सर

Amitabh Bachchan Trolled अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 01:08 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 01:08 PM (IST)
Amitabh Bachchan Troll: अमिताभ बच्चन ने किया ये ट्वीट, यूजर्स ने कहा- वॉट्सऐप डिलीट कर दो सर
Amitabh Bachchan Troll: अमिताभ बच्चन ने किया ये ट्वीट, यूजर्स ने कहा- वॉट्सऐप डिलीट कर दो सर

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बिग बी के ट्विटर अकाउंट में फनी फोटो-वीडियो के साथ थ्रोबैक तस्वीरें, अपने अनुभव, सकारात्मक बातें और सामाजिक मुद्दों पर राय की भरभार रहती है। हालांकि, हाल ही कुछ दिनों में अमिताभ बच्चन को अपने ट्वीट्स की वजह से ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर पर यूजर्स कहने लगे हैं कि अमिताभ बच्चन वॉट्सऐप के फॉरवर्ड मैसेज शेयर करते रहते हैं और कई बार उन्हें यूजर्स का निशाना भी बनना पड़ा।

अब एक बार फिर अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट की वजह से ट्रोल हो गए हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने सभी को जन्मदिन की बधाई दे दी। उन्होंने ट्वीट कर दिया कि पूरी दुनिया की आज एक ही उम्र है। अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा था, 'आप सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आज पूरी दुनिया की एक ही उम्र है। आज खास दिन है। 1000 सालों में ऐसा एक ही दिन होता है।'

T 3525 - Happy B'day to all.

Today the whole world is the same Age!

Today is a Special day. There's only 1 chance every 1,000 Years.

Your Age + Your Year of Birth, every person is = 2020

Even experts can't explain it! You figure it out & see if it's 2020

It's 1000-year wait! pic.twitter.com/XqpJH2kJ3P— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 8, 2020

इसके आगे उन्होंने एक फॉर्मूला बताया और कहा कि एक्सपर्ट भी इसके बारे में नहीं बता सकते, जो आसान मैथ है। उन्होंने आगे लिखा, 'आपकी उम्र + आपके जन्म का साल, हर आदमी- 2020। यहां तक कि एक्सपर्ट भी इसके बारे में नहीं बता सकते। आप भी पता लगाइए और देखें यह 2020 ही होगा। यह हजार साल का इंतजार है।' अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उनके मजे ले रहे हैं।

you can do this every year and not wait for 1000 years.. pl go back to 2019 and do this calculation. :-)— Vineet Singhal (@vin_sngl) May 8, 2020

pic.twitter.com/L397gPDM8W— SS (@shubh_ind) May 8, 2020

pic.twitter.com/kjRgvs10JQ— Ballu (@huntbhai) May 8, 2020

फ़ालतू whatsapp फ़ॉर्वर्ड ट्वीट कर के pic.twitter.com/K42UKMyOzv— Sarcastic Rajiv (@RajivTweets_) May 8, 2020

Kyun apni beizzati karwate sir ho har baar. @juniorbachchan please uninstall whatsapp from his mobile or at least let him exit from andhbhakts groups.— Khan Saheb (@KhanSaheb_1) May 8, 2020

एक शख्स ने लिखा- आपको इसके लिए 1000 साल का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आप इसे हर साल कर सकते हैं। प्लीज आप 2019 में वापस जाइए और इसे एक बार करके देखिए। साथ ही कई यूजर्स इसे वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी से जोड़कर देख रहे हैं। पहले अमिताभ बच्चन दो बार फेक न्यूज का शिकार हुए थे। एक बार उन्होंने अमावस्या के लिए तो एक बार थाली बजाने से कोरोना वायरस खत्म होने की बता कही थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया था।  

chat bot
आपका साथी