जन्म दिवस पर अमिताभ बच्चन ने किशोर दा को दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर किशोर दा की एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि किशोर कुमार मल्टी टेलेंटेड थे और हमेशा रहेंगे।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Aug 2016 04:06 PM (IST) Updated:Thu, 04 Aug 2016 04:19 PM (IST)
जन्म दिवस पर अमिताभ बच्चन ने किशोर दा को दी श्रद्धांजलि

मुंबई। 4 अगस्त को लीजेंड्री सिंगर किशोर कुमार का जन्म दिन है। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने ट्वीटर के माध्यम से किशोर दा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर किशोर दा की एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि किशोर कुमार मल्टी टेलेंटेड थे और हमेशा रहेंगे। वो हमेशा जीनियस थे और रहेंगे। वो खुद फिनोमिनल स्टार तो थे ही। उन्होंने कई स्टार्स भी बनाए। अमिताभ बच्चन और किशोर दा का साथ काफी खास रहा है। किशोर दा ने अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों में अमिताभ के लिए प्ले बैक सिंगिंग की हैं, जिनमें अभिमान, कभी-कभी, दो अनजाने, नमक हलाल जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में अपनी आवाज़ दी है।

बर्थडे स्पेशल: किशोर कुमार के गाने जब आकाशवाणी पर हो गए थे बैन

T 2338 -#KishoreKumar his multitalented genius shall remain ever .. a phenomenal star himself, he made stars too !! pic.twitter.com/s8E4hW7CXZ

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 4, 2016

शिवाय का नया पोस्टर रिलीज, अजय देवगन हैं बेहद गुस्से में
chat bot
आपका साथी