Mask Hindi Name: अमिताभ बच्चन ने बताया मास्क का हिंदी नाम, बोलते-बोलते चकरा जाएगा दिमाग

Mask Hindi Name अमिताभ बच्चन ने मास्क का हिंदी अनुवाद करके बताया है और यह हिंदी नाम बोलने में काफी मुश्किल है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 10:47 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 10:47 AM (IST)
Mask Hindi Name: अमिताभ बच्चन ने बताया मास्क का हिंदी नाम, बोलते-बोलते चकरा जाएगा दिमाग
Mask Hindi Name: अमिताभ बच्चन ने बताया मास्क का हिंदी नाम, बोलते-बोलते चकरा जाएगा दिमाग

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से अब एक नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है और वो है मास्क। अब मास्क हमारी जरुरतों में एक और नाम जुड़ गया है, जो अब हर किसी के पास होना जरुरी है। यहां तक मास्क ना पहनने पर कई राज्यों में जुर्माना लगाने का कानून भी बन गया है। ऐसे में मास्क हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर मास्क का नाम हिंदी में क्या होगा... अगर नहीं सोचा तो अब सोचिए कि आखिर मास्क को हिंदी में क्या बोलते हैं।

मास्क का हिंदी नाम ढूंढने में आपका दिमाग भी चकरा जाएगा, लेकिन इस काम को बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन ने पूरा कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने मास्क का हिंदी नाम बता दिया है, जो थोड़ा अजीब है लेकिन अमिताभ बच्चन ने बड़ी खुशी से इसका ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने मास्क का हिंदी बताने से पहले 'मिल गया मिल गया' स्टाइल में इसके बारे में बताया है।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

- मिल गया ! मिल गया ! मिल गया ! बहुत परिश्रम के बाद , MASK का अनुवाद मिल गया ! After a lot of hard work by Ef Vb, he did the translation of 'MASK', in Hindi : *"नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका ! 😂 nasikamukhsanrakshak keetaanurodhak vayuchanak vastrdoriyuktpattika 🤣🤣🤣

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Jun 23, 2020 at 11:43am PDT

उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपनी मास्क के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'मिल गया! मिल गया! मिल गया! बहुत परिश्रम के बाद , मास्क का अनुवाद मिल गया! Ef Vb की ओर से काफी मेहनत करने के बाद, उन्होंने मास्क का हिंदी में अनुवाद किया है: नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका! nasikamukhsanrakshak keetaanurodhak vayuchanak vastrdoriyuktpattika'

यह सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन इसे काफी पसंद किया जा रहा है। अमिताभ के इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लोग पूछ रहे हैं कि आखिर इतना खतरनाक कैसे बोला जाएगा। अमिताभ ने इस फोटो में लिखा गुलाबो सिताबों का मास्क पहन रखा है। बता दें कि पहले भी अमिताभ बच्चन मास्क में फोटो शेयर कर चुके हैं और हिंदी नामों को लेकर जानकारी दे चुके हैं। अमिताभ ऐसे स्टार हैं, जो हिंदी में काफी ट्वीट करते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी