Amitabh Bachchan on Amazon Alexa: एलेक्सा पर अब अमिताभ बच्चन सुनाएंगे जोक्स और देंगे मौसम की जानकारी

Amitabh Bachchan on Amazon Alexa बिग बी सोशल मीडिया में भी काफ़ी सक्रिय हैं और उन कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल अपने फैंस से जुड़ने के लिए किया।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 02:40 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 09:36 PM (IST)
Amitabh Bachchan on Amazon Alexa: एलेक्सा पर अब अमिताभ बच्चन सुनाएंगे जोक्स और देंगे मौसम की जानकारी
Amitabh Bachchan on Amazon Alexa: एलेक्सा पर अब अमिताभ बच्चन सुनाएंगे जोक्स और देंगे मौसम की जानकारी

नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन की आवाज़ ने हिंदी सिनेमा के दर्शकों को प्रभावित किया है। बिग बी की वही बैरिटोन अब अमेज़न एलेक्सा पर सुनाई देगी। सोमवार को कंपनी ने अमिताभ बच्चन के साथ हुए करार का एलान किया, जिसमें ग्राहक उनकी आवाज़ में जोक्स, मौसम की जानकारी, शायरी और प्रेरक बातों को सुनेंगे। 

एलेक्सा डिवाइसेज में अमिताभ की आवाज़ अगले साल से सुनाई देगी। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, कंपनी की ओर से कहा गया कि बॉलीवुड के साथ बड़ी हुई कई पीढ़ियां अमिताभ बच्चन की आवाज़ की दीवानी हैं। ग्राहकों के लिए उनकी आवाज़ का मेल एक नये तरह का अनुभव होगा। अमेरिका में सैमुअल एल जैक्सन समेत कई सेलेब्रिटीज़ की आवाज़ का इस्तेमाल पहले की किया जा रहा है। हालांकि भारत में अमिताभ पहले बॉलीवुड कलाकार होंगे, जिनकी आवाज़ एलेक्सा के लिए इस्तेमाल की जाएगी। 

एलेक्सा से संवाद करने के लिए यूज़र्स को कहना होगा- Hey Alexa, Say Hello To Amitabh Bachchan। अमिताभ ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि तकनीक ने मुझे हमेशा नए अवसरों को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया है। फ़िल्में हों या टीवी शोज़ या फिर पॉडकास्ट। अमेज़न एलेक्सा के साथ इस पार्टनरशिप को लेकर मैं उत्साहित हूं। वॉयस टेक्नोलॉजी के ज़रिए मैं अपने चाहने वालों के लिए एक साथ औ भी प्रभावशाली ढंग से जुड़ रहा हूं। 

बता दें कि अमिताभ बच्चन की फ़िल्म गुलाबो सिताबो इस साल अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई। बिग बी सोशल मीडिया में भी काफ़ी सक्रिय हैं और उन शुरुआती कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल अपने फैंस से जुड़ने के लिए शुरू किया था। ब्लॉगिंग करने वाले भी अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में पहले कलाकार हैं। 

अमिताभ बच्चन फ़िलहाल कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका प्रसारण अक्टूबर से होना है। वहीं फ़िल्मों की बात करें तो बिग अब चेहरे और ब्रह्मास्त्र में नज़र आने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी