'षमिताभ' और 'अभिमान' में कोई समानता नहीं है: बिग बी

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'षमिताभ' में अमिताभ और धनुष के किरदार के बीच अहंकार की लड़ाई है। षमिताभ का ट्रेलर रिलीज के बाद से इसकी तुलना 1973 में आई अमिताभ की फिल्म 'अभिमान' से की जा रही है। लेकिन बिग बी का कहना है कि दोनों फिल्में एक-दूसरे

By Monika SharmaEdited By: Publish:Sun, 18 Jan 2015 01:11 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jan 2015 08:20 AM (IST)
'षमिताभ' और 'अभिमान' में कोई समानता नहीं है: बिग बी

मुंबई। अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'षमिताभ' में अमिताभ और धनुष के किरदार के बीच अहंकार की लड़ाई है। षमिताभ का ट्रेलर रिलीज के बाद से इसकी तुलना 1973 में आई अमिताभ की फिल्म 'अभिमान' से की जा रही है। लेकिन बिग बी का कहना है कि दोनों फिल्में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और इनमें कोई समानता नहीं है।

मीका ने मीडिया को दी गाली और फिर कहा-मुझसे माफी मांगो

'अभिमान' में अमिताभ और जया बच्चन ने गायकों का किरदार निभाया था, जो शादी कर लेते हैं। फिल्म में अमिताभ अपनी पत्नी की बढ़ती लोकप्रियता को बर्दाश्त नहीं कर पाते।

अमिताभ ने कहा, 'अभिमान एक कपल की कहानी थी, जिसमें पत्नी अपने पति से ज्यादा काबिल थी । षमिताभ दो लोगों की कहानी है। एक इंसान के पास वो है जो दूसरे के पास नहीं है। इसके बाद अक्षरा का किरदार आता है, जो एक पत्रकार है। वो दोनों को समझती हैं और उन्हें साथ लाती हैं। फिल्म की कहानी इन दो लोगों और उनके अहंकार के इर्द-गिर्द घूमती है।'

दो साल पहले ही गुपचुप शादी कर चुके हैं करिश्मा-कृष्णा!

आर. बाल्की के निर्देशन में बनी 'षमिताभ' 6 फरवरी को रिलीज हो रही है।

शाहिद कपूर का बॉडीगार्ड कर रहा है गौहर खान की सिक्योरिटी!

chat bot
आपका साथी