भारत-पाक के लिए कमेंट्री करके सम्मानित हूंः बिग ब

रविवार को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कमेंट्री की। अपनी आवाज से दुनिया पर जादू करने वाले बिग बी ने कमेंट्री के दौरान सभी का दिल जीत लिया।पहली बार कमेंट्री करके बेहद खुशी महसूस कर रहे

By Monika SharmaEdited By: Publish:Mon, 16 Feb 2015 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 16 Feb 2015 08:48 AM (IST)
भारत-पाक के लिए कमेंट्री करके सम्मानित हूंः बिग ब

मुंबई। रविवार को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कमेंट्री की। अपनी आवाज से दुनिया पर जादू करने वाले बिग बी ने कमेंट्री के दौरान सभी का दिल जीत लिया।

इस फिल्म में हैं करण जौहर और रणबीर कपूर के गर्मागर्म सीन

पहली बार कमेंट्री करके बेहद खुशी महसूस कर रहे बिग बी ने ट्विटर पर कहा कि वो क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कमेंट्री करके काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत-पाक मैच के लिए कमेंट्री की। कपिल, राहुल, शोएब जैसे दिग्गजों के साथ एक ही कमरे में होना एक सम्मान की बात है। 300 रनों का अनुमान लगाया था...वो पूरा हुआ।'

सोनम की सेहत को लेकर परेशान थे सलमान

अमिताभ ने भारतीय टीम के जीतते ही ट्वीट किया, 'बहुत अच्छा खेला भारत...पूरी टीम ने संकल्प, हुनर और दृढ़ संकल्प दिखाया। उम्मीद है कि आप इसे आगे भी कायम रखें। जय हिंद।'

दोबारा कमेंट्री करने की इच्छा जाहिर करते हुए बिग बी ने ट्वीट किया, 'उम्मीद है कि मैं और कमेंट्री करूं।'

मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रही हैं मधुरिमा तुली

chat bot
आपका साथी