अक्षय कुमार की पैडमैन में बच्चन साहब का केमियो, पक्की ख़बर

अमिताभ ने बताया पैडमैन में अपने रोल के बारे में, बांधे आर बाल्की की तारीफों के पुल!

By ShikhasEdited By: Publish:Sat, 15 Apr 2017 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 15 Apr 2017 07:03 PM (IST)
अक्षय कुमार की पैडमैन में बच्चन साहब का केमियो, पक्की ख़बर
अक्षय कुमार की पैडमैन में बच्चन साहब का केमियो, पक्की ख़बर

मुंबई। कई समय से चल रही ख़बरों पर लगी है 'कन्फ़र्म' की मुहर। जी हां, यह ख़बर अब पक्की हो गई है कि अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म पैडमैन में केमियो करने वाले हैं। ख़बर तो सिर्फ़ यही थी कि आर बाल्की अपनी आने वाली फ़िल्म में बच्चन साहब को केमियो के रूप में लेने वाले हैं मगर यह फ़िल्म अक्षय की पैडमैन होगी यह ख़बर अब पता चली है।

दरअसल, कल रात अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने ख़ुद इस ख़बर की पुष्टि की थी। बिग बी ने लिखा था कि, " मैं कल काम करने वाला हूं... आर बाल्की की फ़िल्म की शूटिंग... जो वो अक्षय कुमार के साथ बना रहे हैं। कुछ मिनटों का स्पेशल अपियरेंस... बस। बाल्की अपनी क्रीएटिविटी के हर स्टेप को बड़ी समझता के साथ आगे बढ़ाते है और इसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं।"

ये भी पढ़ें- एक तस्वीर की कहानी , बच्चन को याद आई नानी

अक्षय कई समय से सोनम कपूर के साथ इस फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह कहानी अरुणाचलम मृगुनाथम की जीवनी पर अधातित है जिसने देश को सबसे पहला लो-कोस्ट सेनिटरी नैप्किन दिया था। पैडमैन इसी साल के अंत तक रिलीज़ होगी।

chat bot
आपका साथी