अमिताभ बच्चन फिर छोटे परदे पर , इस बार होगा अनोखा अवतार

अमिताभ बच्चन ने बताया है कि इस सीरीज के कुल 150 एपिसोड हैं जिनमे से उन्होंने अब तक 60 से 70 एपिसोड की डबिंग पूरी कर ली है और करीब 40 एपिसोड को और डब करेंगे।

By ManojEdited By: Publish:Wed, 12 Oct 2016 02:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Oct 2016 03:00 PM (IST)
अमिताभ बच्चन फिर छोटे परदे पर , इस बार होगा अनोखा अवतार

मुंबई। छोटे परदे पर ' केबीसी' , 'बिग बॉस ' और सीरियल ' युद्ध ' के जरिये समय समय पर अपनी झलक दिखला चुके अमिताभ बच्चन अब टीवी पर सुपरहीरो बन कर आ रहे हैं।

दरअसल , 'डिजनी इंडिया' चैनल ने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर एक एनिमेटेड टीवी सीरीज 'अस्त्रा फ़ोर्स' शुरू करने का फैसला किया है। इस एनिमेटेड सीरीज में बिग बी सुपरहीरो के रूप में नजर आएंगे।'अस्त्रा फ़ोर्स' अगले साल अस्तित्व में आएगा। बच्चन ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया " अस्त्रा फ़ोर्स एनिमेटेड सीरीज के लिए जब मेरे पास ऑफर आया तो उन्होंने बताया था कि हम अपने सुपर हीरो को एनिमेशन के ज़रिये आपका रूप देंगे और रही बात डबिंग की तो हम किसी और से करवा लेंगे।" बच्चन कहते हैं " मुझे लगा जब किरदार में मेरा रूप है तो तो आवाज़ भी मेरी होनी चाहिए इसलिए मैंने डिज्नी वालों को खुद कहा कि मैं अपने रूप को आवाज़ खुद ही दूंगा। मैं पिछले दिनों उसकी डबिंग कर रहा था लेकिन अभी डबिंग का और काम बाकी है।"

' छुपा रुस्तम ' निकला ये टीवी होस्ट, सनी लियोनी के साथ जाएगा बैंकॉक

अमिताभ बच्चन ने बताया है कि इस सीरीज के कुल 150 एपिसोड हैं जिनमे से उन्होंने अब तक 60 से 70 एपिसोड की डबिंग पूरी कर ली है और करीब 40 एपिसोड को और डब करेंगे। सीरीज में एनीमेशन के जरिये बच्चन का वारियर वाला रूप क्रिएट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी