Amithabh Bachchan Sorry: अमिताभ बच्चन ने मांगी म़ाफी, प्रसून जोशी की कविता के साथ जोड़ा था पिता का नाम

Amithabh Bachchan Sorry अमिताभ बच्चन ने एक कविता को लेकर ट्विटर पर माफ़ी मांगी है। यहां पढ़िए पूरा ट्वीट

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 05:10 PM (IST)
Amithabh Bachchan Sorry: अमिताभ बच्चन ने मांगी म़ाफी, प्रसून जोशी की कविता के साथ जोड़ा था पिता का नाम
Amithabh Bachchan Sorry: अमिताभ बच्चन ने मांगी म़ाफी, प्रसून जोशी की कविता के साथ जोड़ा था पिता का नाम

नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan Sorry: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड सेलेब्स में शामिल हैं। लेकिन कई बार उन्हें अपने पोस्ट के लिए म़ाफी भी मांगनी पड़ जाती है। एक बार भी अमिताभ को ऐसी स्थिति से रूबरू होना पड़ा। दरअसल, इस बार उन्होंने अपनी पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम से कुछ कविताएं शेयर की। इसमें से एक कविता प्रसून जोशी की निकली। इस पर अमिताभ ने ट्वीट करके खेद जताया है।

उन्होंने लिखा, 'CORRECTION : कल T 3617 पे जो कविता छपी थी , उसके लेखक बाबूजी नहीं  हैं।  वो ग़लत था  । उसकी रचना कवि प्रसून जोशी ने की है। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।' इसके साथ अमिताभ बच्चन ने कविता शेयर की है, जिसे हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है। यह वह कविता है जिसे प्रशून जोशी ने लिखी है- 'धनुष उठा, प्रहार कर... तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक–धधक...हिरन सी सजग सजग, सिंह सी दहाड़ कर,  शंख सी पुकार कर... रुके न तू, थके न तू... झुके न तू, थमे न तू।'

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन नानावटी हॉस्पिटल से डिसचार्ज होकर आए हैं। इसके बाद से वह हॉस्पिटल को शुक्रिया कह रहे हैं। इसके लिए अमिताभ को एक सोशल मीडिया यूजर्स से कुछ बाते सुननी पड़ी। यूजर ने अमिताभ बच्चन पर नानावटी का प्रचार करने का आरोप लगाया। इस पर अमिताभ बच्चन ने जवाब देते हुए कहा था कि नहीं... मैं अस्पताल के लिए विज्ञापन नहीं करता, मैं नानावती से मिलने वाली देखभाल और उपचार के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और मैंने हर अस्पताल के लिए किया है जिसने मुझे भर्ती किया है और यह करता रहूंगा।

इसे भी पढ़िए- अभिषेक को अस्पताल में 26 दिन पूरे, छुट्टी का कोई प्लान नहीं

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन कोविड -19 से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्हें नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब ठीक होकर घर वापस आ गए हैं। अमिताभ के अलावा अभिषेक बच्चन, एश्वेर्या बच्चन और आराध्या भी संक्रमित हुए थे। अभी अभिषेक बच्चन का इलाज़ चल रहा है।

chat bot
आपका साथी