लॉकडाउन के बीच करणवीर बोहरा का बयान, 'अपने आपको व्यस्त रखें, नहीं तो दिमाग फट जाएगा'

Karanvir Bohra says keep yourselves busy our brain will explode करणवीर बोहरा सोशल मीडिया पेज पर मशहूर कलाकारों के साथ लाइव करते हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 11 Apr 2020 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 06:15 PM (IST)
लॉकडाउन के बीच करणवीर बोहरा का बयान, 'अपने आपको व्यस्त रखें, नहीं तो दिमाग फट जाएगा'
लॉकडाउन के बीच करणवीर बोहरा का बयान, 'अपने आपको व्यस्त रखें, नहीं तो दिमाग फट जाएगा'

नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेता करणवीर बोहरा COVID-19 महामारी के बीच लॉकडाउन के इन दिनों में सोशल मीडिया पर सुपर सक्रिय हैं और वे कहते हैं कि उनका प्रयास व्यस्त रहने और दर्शकों के साथ जुड़े रहने का है। करणवीर बोहरा अधिकांश कलाकारों की तरह देश में लॉकडाउन की स्थिति हैं और नियमित रूप से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।

अभिनेता सेल्फ-आइसोलेशन के अपने अनुभवों को शेयर करते रहते है, साथ ही अपने और अपने परिवार के दैनिक जीवन की जानकारी भी देते रहते है। 37 वर्षीय करणवीर बोहरा तीन साल की जुड़वां बेटियों बेला और वियना के साथ स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के बारे में लगे रहते हैंl

 

View this post on Instagram

When @vivekdahiya and me were brothers 😂😂😂 Going live tomorrow with this silent storm at 6pm on #21questionswithKV

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on Apr 8, 2020 at 10:51am PDT

वह आगे कहते हैं, 'अन्य लोग इसे एक दबाव के रूप में सोच सकते हैं क्योंकि अब अपने फोन पर होने के अलावा और कुछ नहीं करना है। दूसरी ओर मुझे हमेशा वीडियो बनाने से प्यार हैl मैं पहले भी करता था। मेरे लिए अब इसे अधिक करना एक तनाव नहीं है। यदि आप एक अभिनेता या कलाकार हैं तो लोगों को यह देखने की जरूरत है कि आप क्या महसूस कर रहे हैं।'

 

View this post on Instagram

BAS KARO yeh workout videos !! 😝 video shot by :- #diva

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on Mar 25, 2020 at 10:49pm PDT

  इस बीच 25 मार्च को शुरू होने वाले लॉकडाउन के बाद से बोहरा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक नया सेगमेंट शुरू किया हैl इसमें वह स्थिति के बारे में बात करने के लिए मशहूर कलाकारों के साथ लाइव करते हैं। उन्होंने कहा, 'यह प्रशंसकों का मनोरंजन करने का भी एक तरीका है। इसके अलावा हमें खुद को व्यस्त रखने की जरूरत है, क्योंकि ऐसा न करने की स्थिति में दिमाग फट सकता हैंl'

 

View this post on Instagram

Due to some unavoidable situation @iamksgofficial will join me on Tuesday ... Today's #21questionswithkv will be @reenajabran She is a master trainer in #neurosemantics Experiencing Neuro-Semantics wakes up the frames of your mind so you can discover how stay in a state of happiness and take charge of your life, and make your dreams come true . Considering the lockdown state we are in, #reenajabran is going to be a great guide to your #quarintinelife Are you ready for that? Post your questions quickly....

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on Apr 11, 2020 at 4:32am PDT

हाल ही में, फिल्म निर्माता फराह खान ने एक वीडियो में, सेलेब्स से वर्कआउट वीडियो पोस्ट करने से रोकने का आग्रह करते हुए कहा, 'इस संकट के दौरान हममें से ज्यादातर लोगों की दूसरी महत्वपूर्ण चिंताएं हैं।' करणवीर बोहरा को लगता है कि फराह उन विशेषाधिकार प्राप्त लोगों के बारे में सही थींl जिनके घर पर एक जिम है और घर पर करते हैं, इसलिए उन्हें खुद को फिट रखने के लिए कुछ भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी