Brahmastra: आलिया भट्ट ने शेयर किया पति रणबीर कपूर का बीटीएस वीडियो, दिखाई 'ब्रह्मास्त्र' के शूटिंग की खूबसूरत झलक

Brahmastra BTS Video अयान मुखर्जी की फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म ब्रह्मास्त्र को रिलीज होने में अब सिर्फ एक महीने का वक्त बचा है। ऐसे में लीड एक्टर्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फिल्म का प्रमोशन करना भी शुरू कर दिया है।

By Vaishali ChandraEdited By: Publish:Sat, 06 Aug 2022 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 06 Aug 2022 10:30 PM (IST)
Brahmastra: आलिया भट्ट ने शेयर किया पति रणबीर कपूर का बीटीएस वीडियो, दिखाई 'ब्रह्मास्त्र' के शूटिंग की खूबसूरत झलक
Alia Bhatt shares Ranbir Kapoor's Brahmastra journey of forging fire from 2016 to 2022

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस आलिया भट्ट कुछ दिनों पहले ही अपना हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' खत्म करके मुंबई वापस लौटी हैं, जिसके बाद वे अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म डार्लिंग्स को प्रमोट करने लगीं। इसके साथ ही वे अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने शनिवार से अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इस कड़ी में उन्होंने फिल्म का एक बीटीएस वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें रणबीर कपूर आग से खेलते हुए दिख रहे हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में बताया कि कैसे 'ब्रह्मास्त्र' की जर्नी शुरू हुई। उन्होंने दो वीडियो शेयर किए हैं। पहले वीडियो में रणबीर कपूर फिल्म की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और एक लाइट बल्ब के साथ सीन सूट कर रहे हैं, जो वीएफएक्स डालने के बाद आग के गोले के रुप में बदल जाता है। दूसरे वीडियो की बात करें तो इसमें फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्हें इस फिल्म का आइडिया तब आया था जब वे अपनी दूसरी फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। अयान वीडियो में फिल्म से जुड़ी कई सारी बातें शेयर करते हैं। यहां देखें वीडियो,

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' एक फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म है। जिसकी निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्कीनेनी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ब्रह्मास्त्र ट्रिलॉजी है, जो 3डी फॉर्मेट में रिलीज होगी। जिसका पहला भाग 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' 9 सितम्बर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी