आलिया भट्ट के साथ एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ हुआ जब मिल गए ये बाहुबली डायरेक्टर

आलिया भट्ट कहती हैं‘मैं सीता की भूमिका निभा रही हूँ रामायण वाली नहीं दक्षिण भारत की पुस्तकों की सीता जिसे एक नये अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा हैl

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 01:53 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 01:53 PM (IST)
आलिया भट्ट के साथ एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ हुआ जब मिल गए ये बाहुबली डायरेक्टर
आलिया भट्ट के साथ एयरपोर्ट पर ऐसा कुछ हुआ जब मिल गए ये बाहुबली डायरेक्टर

मुंबईl बाहुबली फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौली अब उनकी आगामी RRR बना रहे हैं lइस फिल्म की तैयारी उन्होंने शुरू कर दी हैl इस फिल्म में आलिया भट्ट भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगीl जब इस बात की घोषणा की गई तब सभी चकित रह गए थेl

जागरण डॉट कॉम के साथ विशेष बातचीत में आलिया भट्ट ने बताया कि उन्हें आर आर आर कैसे मिलीl आलिया भट्ट ने कहा कि वह एक शूट के लिए हैदराबाद जा रही थीं और प्लेन में संजोग से उनकी मुलाकात एसएस राजामौली से हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपने दोनों हाथ जोड़कर निवेदन किया और कहा कि वह जो भी कहेंगे वह करेंगी और इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए जो भी बातों का आवश्यकता होगी वह निभाएंगीl आलिया ने राजमौली से कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए कंसिडर किया जाय l

इस बारे में बताते हुए आलिया भट्ट कहती हैं,‘मैं सीता की भूमिका निभा रही हूँ रामायण वाली नहीं, दक्षिण भारत की पुस्तकों की सीता, जिसे एक नये अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा हैl जो कहानी वह बना रहे हैl वह एक पीरियड फिल्म होगीl यह एक दोस्ती और गर्व की कहानी हैl इसमें ऐसा बहुत कुछ हैl जिसे देखकर दर्शक पागल हो जायेंगेl जैसा की बाहुबली के साथ हुआ थाl मैं राजमौली जी के साथ काम करना चाहती थीl वह भी बाहुबली के आने के पहले उनकी मगधीरा या एगा जैसी फ़िल्में मैंने देख रखी थीl उनका मस्तिष्क कितना रचनात्मक हैl उनके पास दर्शकों की समझ हैl वह यह जानते है कि वह किसके लिए फिल्म बना रहे हैl उन्हें देश की समझ है और वह देशवासिओं की समझ को ध्यान में रखते हुए फिल्म बनाते हैl मैं उनसे एक दिन एअरपोर्ट पर मिली थीl वह कॉफ़ी विथ करण की शूटिंग करने आये थे और हैदराबाद वापस जा रहे थे और मैं हैदराबाद एक शूट के लिए जा रही थीl मैं मिली उनसे और हमारी बात हुई और मैंने उनसे हाथ जोड़कर कहा कि सर! इसके बात मैंने मेरा प्रचार करना शुरू कर दिया कि आप जो भी कहेंगे वह मैं कर लूंगी l मुझे लगता है कि मैं पहले से ही उनके दिमाग में थीl’

गौरतलब है कि आलिया भट्ट जल्द फिल्म कलंक में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगीl

यह भी पढ़ें: Kesari Box Office: 16 दिनों में Akshay Kumar की फिल्म ने इतने करोड़ कमाये

chat bot
आपका साथी