मेहमान की भूमिका में दिखेंगे अली जफर

साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म तेरे बिन लादेन में लादेन की भूमिका निभाने वाले अली जफर फिल्म सीक्वल में मेहमान भूमिका में नजर आएंगे। जफर की जगह इस बार फिल्म में यह किरदार प्रद्युम्न सिंह निभा रहे हैं

By Edited By: Publish:Thu, 03 May 2012 09:47 AM (IST) Updated:Thu, 03 May 2012 09:47 AM (IST)
मेहमान की भूमिका में दिखेंगे अली जफर

मुंबई। साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म तेरे बिन लादेन में लादेन की भूमिका निभाने वाले अली जफर फिल्म सीक्वल में मेहमान भूमिका में नजर आएंगे। जफर की जगह इस बार फिल्म में यह किरदार प्रद्युम्न सिंह निभा रहे हैं। वैसे फिल्म के निर्देशक और लेखक अभिषेक शर्मा जफर के किरदार को महज मेहमान भूमिका नहीं मानते। उनका कहना है कि जफर का किरदार एक खास मेहमान कलाकार का है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। फिल्म के सीक्वल के बारे में अभिषेक का कहना है कि यह तेरे बिन लादेन की कहानी को आगे बढ़ाएगी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी