ये क्‍या...अली के बालों की वजह से रुकी कल्कि की फिल्‍म की शूटिंग!

सोनी राजदान की अगली फिल्‍म 'लव अफेयर' में अली फजल और कल्कि कोचलिन रोमांस फरमाते नजर आएंगे। मगर अभी तक इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है और आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि इसमें हो रही देरी की वजह अली फजल के 'बालों' को बताया जा रहा

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Mon, 13 Apr 2015 11:11 AM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2015 12:24 PM (IST)
ये क्‍या...अली के बालों की वजह से रुकी कल्कि की फिल्‍म की शूटिंग!

मुंबई। सोनी राजदान की अगली फिल्म 'लव अफेयर' में अली फजल और कल्कि कोचलिन रोमांस फरमाते नजर आएंगे। मगर अभी तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है और आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि इसमें हो रही देरी की वजह अली फजल के 'बालों' को बताया जा रहा है!

अनुष्का पर कमेंट करने के लिए गावस्कर की हुई खूब खिंचाई

दरअसल, यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इसलिए इस फिल्म के हीरो यानी अली के लुक पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए वह दाढ़ी, मूंछ बढ़ाने से लेकर बालों को लंबा करने की कोशिश में ल्रगे हुए हैं। फिल्म मेकर्स अब तक 15 लुक उन पर ट्राई कर चुके हैं, मगर कोई भी पसंद नहीं आया है।

...इसलिए मीका ने डॉक्टर को महफिल में मारा थप्पड़

ऐसे में फैसला किया गया है कि जब तक अली का लुक फाइनल नहीं हो जाता है, तब तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की जाएगी। फिलहाल अली की हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' भारत में भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है।

सलमान ने इस एक्ट्रेस को दिलाया बॉडीगार्ड

chat bot
आपका साथी