ऑस्कर की लाइब्रेरी के लिए चुनी गई अक्षय की 'बेबी'

इस साल जनवरी में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और बॉक्स-ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया था। फिल्म ने अब एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है। दरअसल फिल्म के स्क्रीनप्ले को अमेरिका में ऑस्कर की लाइब्रेरी के लिए चुना गया

By Monika SharmaEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 11:26 AM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 03:15 PM (IST)
ऑस्कर की लाइब्रेरी के लिए चुनी गई अक्षय की 'बेबी'

मुंबई। इस साल जनवरी में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और बॉक्स-ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया था। फिल्म ने अब एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है।

सनी की 'लीला' ने एक हफ्ते में कमा लिए 24 करोड़

दरअसल फिल्म के स्क्रीनप्ले को अमेरिका में ऑस्कर की लाइब्रेरी के लिए चुना गया है।

ऑस्कर की लाइब्रेरी का हिस्सा बनने के बाद ये उन स्टूडेंट्स, फिल्म मेकर्स, राइटर्स और एक्टर्स के लिए उपलब्ध होगी जो सिनेमा पर किसी भी तरह की रिसर्च करना चाहते हैं।

आर्म्स केस: जोधपुर कोर्ट में 23 अप्रैल को पेश होंगे सलमान

एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने कहा, 'फिल्म की पूरी टीम इस खबर से बेहद खुश है। मुझे खुशी है कि स्क्रीनप्ले को लाइब्रेरी के लिए चुना गया है। बहुत अच्छा लगता है कि जब लोग न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी आपके काम को पहचान देते हैं, इसे सराहते हैं और सिनेमा स्टडी के लिए मटीरियल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।'

बाप-बेटी के रिश्तों का ताना-बाना बुनती है 'पीकू'

chat bot
आपका साथी