Celebrity Brand Value: 740 करोड़ के साथ अक्षय कुमार टॉप पर, दीपिका पादुकोण और आमिर ख़ान को भारी नुकसान

Celebrity Brand Value दीपिका पादुकोण को एक पायदान का नुकसान हुआ है। पिछले की लिस्ट में दीपिका दूसरे नंबर पर मौजूद थी। इस बार वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 11:51 AM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 12:36 PM (IST)
Celebrity Brand Value: 740 करोड़ के साथ अक्षय कुमार टॉप पर, दीपिका पादुकोण और आमिर ख़ान को भारी नुकसान
Celebrity Brand Value: 740 करोड़ के साथ अक्षय कुमार टॉप पर, दीपिका पादुकोण और आमिर ख़ान को भारी नुकसान

नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार इस वक्त एक के बाद एक फ़िल्में लेकर आ रहे हैं। ऐसे में उनकी ब्रैंड वैल्यू भी बढ़ गयी है। अक्षय कुमार ने ब्रैंड सेलेब्रिटी रैंकिंग के मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी पीछे छोड़ दिया है। अक्षय कुमार की ब्रैंड वैल्यू बढ़कर 104.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (740 करोड़ रुपये) हो गई है। वह दूसरे स्थान पहुंच गए हैं। हालांकि, लिस्ट में अब भी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नंबर वन पर मौजूद हैं। उनकी ब्रैंड वैल्यू 237.5 मिलियन हैं। 

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने  Duff and Phelps सेलेब्रिटी रिपोर्ट 2019 के हवाले से बताया है कि इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण को एक पायदान का नुकसान हुआ है। पिछले साल की लिस्ट में दीपिका दूसरे नंबर पर मौजूद थीं। इस बार वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। फिलहाल, उनकी ब्रैंड वैल्यू 93.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।  वहीं, दीपिका की पोजिशन पर अक्षय कुमार ने कब्ज़ा कर लिया है। 

गौरतलब है कि पिछले साल दीपिका पादुकोण जेएनयू में हुए स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट में शामिल होने की वजह से चर्चा में रही थीं। इसके बाद उनको और उनकी फ़िल्म को विरोध का सामना भी करना पड़ा था। वहीं, अगर अक्षय कुमार की बात करें, तो वह अपनी फ़िल्मों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे थे।  

दीपिका के साथ नंबर तीन के स्पॉट पर उनके पति रणवीर सिंह भी मौजूद हैं। रणवीर ने एक पायदान की उछाल मारी है। इससे पहले चौथे स्थान पर रहे थे। इस साल दोनों एक साथ कबीर ख़ान की फ़िल्म 83 में नजर आने वाले हैं। 

'फ़िल्मी ख़ानों' की बात करें, तो पांचवे नंबर पर 66.1 अमेरिकी डॉलर के साथ सलमान ख़ान मौजूद हैं। छठवें नंबर पर शाहरुख़ ख़ान मौजूद हैं। बिना फ़िल्म किए भी शाहरुख़ ख़ान की ब्रैंड वैल्यू 55.7 मिलियन है। ख़ानों में सबसे ज्यादा नुकसान आमिर ख़ान को हुआ है। आमिर 11वें स्थान फिसलकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी ब्रैंड वैल्यू 24.9 मिलियन डॉलर आंकी गई है। वहीं, टॉप 20 में अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना,  टाइगर श्रॉफ शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी