फिल्म 2.0 के सेट पर रजनीकांत ने किया कुछ ऐसा कि अक्षय भी देखते रह गये

बता दें कि अक्षय कुमार- रजनीकांत स्टारर 2.0 , इस साल तमिल नववर्ष के मौके पर 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी। हालांकि अभी इसकी अंतिम आधिकारिक घोषणा बाकी है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 01:39 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jan 2018 01:39 PM (IST)
फिल्म 2.0 के सेट पर रजनीकांत ने किया कुछ ऐसा कि अक्षय भी देखते रह गये
फिल्म 2.0 के सेट पर रजनीकांत ने किया कुछ ऐसा कि अक्षय भी देखते रह गये

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अक्षय कुमार ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत में यह बात स्वीकारी है कि उन्हें फिल्म 2.0 साइन करने से काफी लोगों ने मना किया था क्योंकि वह फिल्म में विलेन का किरदार निभाने जा रहे थे लेकिन अक्षय ने किसी की भी नहीं सुनी।

अक्षय ने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाये हैं। अक्षय ने यह भी कहा कि वह इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि लोग उन्हें भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फाइट करते देखेंगे। यह उनके लिए भी सौभाग्य की बात है कि वह रजनी के साथ एक ही फ्रेम में नजर आयेंगे और अहम किरदार निभाएंगे। अक्षय ने एक बातचीत में स्वीकारा है कि उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में अगर किसी के पास स्वैग है तो वह रजनीकांत का ही हैं। फिल्म के सेट पर हर कोई रजनीकांत के औरा से प्रभावित रहता है और उनके साथ काम करने वाला हर शख्स उनकी हर अदा पर फिदा है। अक्षय ने बताया है कि किस तरह एक दिन रजनीकांत सेट पर बैठे थे और फिर वह उठ कर अपने अगले सीन के लिए अपनी पैंट्स से गंदगी को साफ करने लगे, तो ये देख कर भी लोग हैरान थे। ये सब भी उन्होंने एक स्टाइल में किया था। यही वजह है कि अक्षय को खुशी है कि वह उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:सभी राज्यों में रिलीज़ होगी पद्मावत, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

 

बता दें कि अक्षय कुमार- रजनीकांत स्टारर 2.0 , इस साल तमिल नववर्ष के मौके पर 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी। हालांकि अभी इसकी अंतिम आधिकारिक घोषणा बाकी है।

chat bot
आपका साथी