Akshay Kumar Covid 19 Positive: अक्षय कुमार को दूसरी बार हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

Akshay Kumar Covid 19 Positive अक्षय कुमार दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैl उन्होंने ट्विट्टर पर इस बात की जानकारी दी हैl इसके साथ उन्होंने बताया है कि वह फ्रांस के कांस 2022 में भाग नहीं ले पाएंगेl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 14 May 2022 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 15 May 2022 07:26 AM (IST)
Akshay Kumar Covid 19 Positive: अक्षय कुमार को दूसरी बार हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी
Akshay Kumar Covid 19 Positive: अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Akshay Kumar Covid 19 Positive: अक्षय कुमार ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैंl इसके चलते वह फ्रांस में चल रहे कांस 2022 में व वहां लग रहे भारतीय पवेलियन में नहीं जा पाएंगेl

अक्षय ने ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'मैं कांस 2022 में भारत के पवेलियन में हमारे सिनेमा का प्रचार करने के लिए जाने के लिए उत्सुक था लेकिन मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया हैl अब मैं आराम करूंगाl मैं अनुराग ठाकुर और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूंl मुझे वहां नहीं जाना खलेगाl' अक्षय कुमार ने जैसे ही इस बात की जानकारी दी हैl उनके स्वास्थ्य को लेकर फैंस चिंता जताने लगे हैl वहीं कई ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी की हैl

Was really looking forward to rooting for our cinema at the India Pavilion at #Cannes2022, but have sadly tested positive for Covid. Will rest it out. Loads of best wishes to you and your entire team, @ianuragthakur. Will really miss being there.

— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 14, 2022

अक्षय कुमार जल्द फिल्म पृथ्वीराज में आएंगे नजर

अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह जल्द फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैंl इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा हैl फिल्म में उनके अलावा मानुषी छिल्लर की अहम भूमिका हैl फिल्म में अक्षय कुमार काफी दमदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैंl यह एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है, जिसे काफी भव्यता से फिल्माया गया हैl

अक्षय कुमार को इसके पहले भी कोरोना हुआ था

अक्षय कुमार को इसके पहले भी कोरोना हुआ था लेकिन उन्होंने अपना ध्यान ठीक से रखा था और वह जल्दी ठीक हो गए थेl अक्षय कुमार फिटनेस फ्रीक एक्टर माने जाते हैl वह अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखते हैl इसके अलावा वह खान-पान में भी बहुत सावधानी बरतते हैl अक्षय कुमार की फिटनेस के कारण ही वह फिल्मों में दमदार एक्शन सीन सरलता से कर लेते हैl इसके चलते उनकी फिल्मों को भी लाभ होता हैl

chat bot
आपका साथी