तापसी पन्नू के साथ सीक्रेट मिशन पर जाएंगे अक्षय कुमार

'नाम शबाना' की कहानी 'बेबी' से अलग है, लेकिन इसके किरदार और पृष्ठभूमि वैसी ही रहेगी। इसलिए जब तापसी फिल्म में एक खास मिशन पर जाती हैं...

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 06 Oct 2016 10:27 AM (IST) Updated:Thu, 06 Oct 2016 11:13 AM (IST)
तापसी पन्नू के साथ सीक्रेट मिशन पर जाएंगे अक्षय कुमार

मुंबई। 'बेबी' में अक्षय कुमार के साथ सीक्रेट मिशन पर जाने वाली तापसी पन्नू एक बार फिर उनके साथ स्पेशल मिशन पर जाने वाली हैं, लेकिन इस बार हालात अलग होंगे।

'पिंक' में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए तालियां बटोरने वाली तापसी पन्नू ने अपनी अगली फिल्म 'नाम शबाना' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में तापसी अंडरकवर एजेंट के रोल में है। 'नाम शबाना' की कहानी 'बेबी' से अलग है, लेकिन इसके किरदार और पृष्ठभूमि वैसी ही रहेगी। इसलिए जब तापसी फिल्म में एक खास मिशन पर जाती हैं, तो उसमें उनका साथ 'बेबी' वाली टीम यानि अक्षय कुमार, डैनी डेंजोंग्पा और अनुपम खेर देते हैं। अक्षय का बस इतना ही रोल होगा। बाकी फिल्म में तापसी लीड रोल में हैं। इस बार साउथ एक्टर पृथ्वीराज और मनोज बाजपेई भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।

रॉकस्टार फरहान अख्तर इस फिल्म में बनने वाले हैं अंडरवर्ल्ड डॉन

'नाम शबाना' के लिए तापसी ने कांबेट स्किल्स भी सीखे हैं। इसके लिए उन्होंने क्राव मागा और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली है। अक्षय के साथ वाला शेड्यूल मलेशिया में शूट किया जा रहा है। आपको याद होगा 'बेबी' में अक्षय-तापसी को नेपाल में साथ काम करते हुए दिखाया गया था। वैसे 'पिंक' के बाद तापसी की इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को रहेगा।

chat bot
आपका साथी