RIP Kulmeet Makkar: बॉलीवुड को लगातार तीसरी झटका, करण जौहर समेत कई सेलब्स ने जताया शोक

Kulmeet Makkar Death मक्कड़ ने मनोरंजन उद्योग जगत में 30 साल से अधिक गुज़ारे हैं। इस दौरान वो सारेगामा और रिलांयस एंटरटेनमेंट समेत कई कम्पनियों से जुड़े रहे।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 10:40 AM (IST) Updated:Fri, 01 May 2020 07:10 PM (IST)
RIP Kulmeet Makkar: बॉलीवुड को लगातार तीसरी झटका, करण जौहर समेत कई सेलब्स ने जताया शोक
RIP Kulmeet Makkar: बॉलीवुड को लगातार तीसरी झटका, करण जौहर समेत कई सेलब्स ने जताया शोक

नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री इस वक़्त बेहद ख़राब दौर से गुज़र रही है। एक के बाद एक बुरी ख़बरें आ रही हैं। पहले इरफ़ान ख़ान, फिर ऋषि कपूर और अब प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ के निधन की ख़बर आयी है। 60 साल के कुलमीत का निधन दिल का दौर पड़ने से हुआ। ख़बर फैलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर छा गयी है। सेलेब्रिटी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

करण जौहर ने ट्विटर पर कुलमीत मक्कड़ के योगदान को रेखांकित करते हुए अफ़सोस ज़ाहिर किया। उन्होंने लिखा- कुलमीत, प्रोड्यूसर्स ऑफ़ गिल्ड ऑफ़ इंडिया के लिए आप एक स्तम्भ की तरह थे। इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए बिना थके काम करते रहे। आप बहुत जल्दी चले गये। आप हमेशा याद आओगे। मेरे दोस्त, ईश्वर आपको शांति दे। करण के इस ट्वीट पर निर्देशक रितेश बत्रा ने लिखा- बहुत दुखद है। बेहद अच्छे इंसान थे।

Kulmeet you were such an incredible pillar to all of us at the Producers Guild of India....relentlessly working for the industry and towards its enhancement and advancement... you left us too soon...We will miss you and always Remember you fondly.... Rest in peace my friend... pic.twitter.com/GUcapyjfMo

— Karan Johar (@karanjohar) May 1, 2020

वहीं, हंसल मेहता ने लिखा- अब कुलमीत। ईश्वर आपको शांति दे, मेरे दोस्त। 

Damn it... Now Kulmeet! RIP my friend.— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 1, 2020

निर्माता-निर्देशक रोहन सिप्पी ने कुलमीत मक्कड़ को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- बेहद दुखद और बुरी ख़बर। फ़िल्म इंडस्ट्री ने एक और अपूर्णीय कद्दावर को खो दिया है।

More terribly sad news... the film industry has lost another irreplaceable stalwart... RIP Kulmeet 🙏🏾 pic.twitter.com/LWuf8RbTU0

— Rohan Sippy (@rohansippy) May 1, 2020

विद्या बालन ने बिना किसी शोर-शराबे के अपना काम करते रहने के लिए मक्कड़ को सराहते हुए श्रद्धांजलि दी।

pic.twitter.com/Q6iw17DhRv— vidya balan (@vidya_balan) May 1, 2020

इंडिया टेलीविज़न वेबसाइट के अनुसार, कोविड 19 लॉकडाउन की वजह से कुलमीत धर्मशाला में थे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। मक्कड़ ने मनोरंजन उद्योग जगत में 30 साल से अधिक गुज़ारे हैं। इस दौरान वो सारेगामा और रिलांयस एंटरटेनमेंट समेत कई कम्पनियों से जुड़े रहे। 2010 में कुलमीत ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया को बतौर सीईओ ज्वाइन किया था। मक्कड़ कोविड 19 से प्रभावित डेली वेड वर्कर्स की मदद के लिए एक ट्रस्ट की स्थापना में जुटे थे, जिसके लिए नेटफ्लिक्स ने एक मिलियन डॉलर का योगदान देने का एलान किया था। 

A sad day for the Film & Television Producers Guild of India! The CEO #KulmeetMakkar has passed away.

Kulmeet, THANK YOU for always being there - to help, solve, inform, strategize, corporatize & build relations!

YOU will be missed! 🙏

Heartfelt condolences to the family! 🙏 pic.twitter.com/pKJjgYSiWl— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) May 1, 2020

Oh my god today again a said news.. v v sad ..Kulmeet ji was dear friend of mine n always doing great work for bollywood.. ishwar unki aatma ko shanti aur parivaar ko shakti de.. #RIPKulmeetmakkar 🙏 https://t.co/DASV0nAafj" rel="nofollow— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) May 1, 2020

Kulmeet Makkar too.. what’s with April .. RIP— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 1, 2020

बता दें कि बुधवार को इरफ़ान ख़ान और गुरुवार को ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफ़ान का निधन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ था, जबकि ऋषि ने एचएन रिलांयस अस्पताल में आख़िरी सांस ली थी। 

chat bot
आपका साथी